Delhi Drone News: ड्रोन भारत की एक नई ताकत के तौर पर सामने आ रहा है। ड्रोन से किसान फसलों में कीटनाशक छिड़क रहे हैं। दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्सेमाव किया जा रहा है। कोरोना के दौरान वैक्सीन को ड्रोन के जरिए भेजा गया। अब ड्रोन के जरिए इमरजेंसी में बल्ड भेजा जा रहा है।
अस्पताल में ड्रोन से भेजा गया ब्लड, 15 मिनट में ड्रोन ने तय की 35 किमी की दूरी
Delhi News: कोरोना के दौरान वैक्सीन को ड्रोन के जरिए भेजा गया। अब ड्रोन के जरिए इमरजेंसी में बल्ड भेजा जा रहा है।
ADVERTISEMENT
15 मिनट में ड्रोन ने तय की 35 किमी की दूरी
11 May 2023 (अपडेटेड: May 11 2023 3:49 PM)
इसका बाकायदा ड्रायल किया जा रहा है। इस ट्रायल में ड्रोन के माध्यम से इंसानी ब्लड को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल से नोएडा के सेक्टर 62 में मौजूद जे पी अस्पताल भेजा गया। दोनों अस्पताल की दूरी करीब 35 किलोमीटर है। इसी ट्रायल के दौरान ब्लड को दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल से जेपी अस्पताल भी भेजा गया।
ADVERTISEMENT
15 मिनट में 35 किलोमीटर
जानकारी के मुताबिक 35 किलोमीटर की दूरी ड्रोन ने महज 15 मिनट में पूरी की। जांच में पाया गया कि 35 किलोमीटर भेजे जाने के बावजूद ब्लड के तापमान में कोई बदलाव नहीं आया है। मतलब ये कि ब्लड किसी भी मरीज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया
जाहिर है ये तकनीक इंसीनों के बेहद काम आने वाली है और जरुरतमंदों की जान बचाने में मददगार होगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों आर्गन ट्रांसप्लांट के लिए अंगो को लाने ले जाने के लिए भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। ड्रोन से ब्लड पहुंचाने के वीडियो को देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट भी किया है।
ADVERTISEMENT