Delhi Murder News: आदर्श नगर के लालबाग़ इलाके में 20 साल के युवक (Youth) की सरेआम चाकू मारकर (Stabbing) हत्या (Murder) के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल 27 अक्टूबर की शाम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में साबिर नाम के 20 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी।
Delhi Crime: गर्लफ्रेंड से छेड़छाड़ का विरोध किया तो सीने में घोंप दिया चाकू, आरोपी गिरफ्तार
Delhi Murder: 27 अक्टूबर की शाम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में साबिर नाम के 20 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी।
ADVERTISEMENT
28 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
पुलिस नें जांच शुरु की तो सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश की गई लेकिन वारदात का कोई भी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला लिहाजा यह एक ब्लाइंड मर्डर का केस था।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो मुखबिरों की मदद से पता चला जिस वक्त साबिर की हत्या की गई थी वहां एक अरमान नाम का लड़का मौजूद था। पुलिस को जांच में पता चला कि 21 साल का अरमान आजादपुर का रहने वाला है। टिप-ऑफ मिलने के बाद इंस्पेक्टर सतीश और इंस्पेक्टर राजेंद्र की टीम ने अरमान को आजादपुर से गिरफ्तार कर लिया।
जांच के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने साबिर को चाकू इसलिए मारा क्योंकि जब उसने मृतक की महिला मित्र को कुछ कमेंट किए तो दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी अरमान की निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल हथियार यानि एक चाकू भी बरामद कर लिया है।
मृतक साबिर यूपी के सुल्तानपुर का रहना वाला था और अपने पिता के साथ रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली आया था। यह वारदात उस वक्त हुई जब साबिर किसी काम से अपनी दोस्त के साथ सब्जी मंडी गया हुआ था। साबिर परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। साबिर अपने पिता के साथ यहां किराए के मकान पर रहता था।
ADVERTISEMENT