Delhi Crime: कार से लड़की को 4KM तक घसीटा, हड्डियां हुईं चकनाचूर, शरीर पर नहीं बचा एक भी कपड़ा

Delhi Crime News: दिल्ली के बाहरी इलाके में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. शराब के नशे में पांच युवक अपनी बलेनो कार में लड़की को करीब 10 किलोमीटर तक घसीटते ले गए.

CrimeTak

01 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दिल्ली के आउटर (Delhi Outer Road Accident) इलाके में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. शराब के नशे में पांच युवक अपनी बलेनो कार में लड़की को करीब 4 किलोमीटर तक घसीटते ले गए. लड़की कार में फंसी हुई थी. लड़की की हालत ऐसी हो गई थी कि उसकी सारी हड्डियाँ चकनाचूर हो गई थीं और उसके शरीर पर एक कपड़ा भी नहीं बचा था. लड़की के दोनों पैर, सिर और शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह कुचले हुए थे.

चौंकाने वाली यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा समेत पूरी दिल्ली पुलिस नए साल का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर थी. इसे देश का सबसे बड़ा सड़क हादसा बताया जा रहा है. सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लड़की के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. आरोपी युवकों का कहना है कि वे शराब के नशे में थे और कार में तेज आवाज में गाना बजा रहे थे. इस वजह से उन्हें नहीं पता चला कि लड़की कार में फंसी हुई है. युवती एक कार्यक्रम में ड्यूटी करके स्कूटी से अपने घर अमन विहार लौट रही थी. दिल्ली पुलिस इसे महज सड़क हादसा बता रही है, पुलिस की थ्योरी पर कई सवाल उठ रहे हैं. युवती के साथ कुछ अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है.

यह जानकारी दिल्ली पुलिस के आउटर जिले के DCP हरेन्द्र सिंह ने दी.

उन्होंने बताया कि शनिवार-रविवार दरमियानी रात करीब 3 बजे कंझावला इलाके में पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. इसमें बताया गया कि एक लड़की निर्वस्त्र हालत में सड़क के किनारे पड़ी है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक लड़की लहूलुहान हालत में वहां पड़ी थी. लड़की के शरीर पर कपड़े नहीं थे. शरीर का ज्यादातर शरीर रोड पर रगड़कर गायब हो चुका था. उसकी लाश बीच सड़क पर पड़ी हुई थी.

    follow google newsfollow whatsapp