मयंक गौड़ के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
एक्सीडेंट का Live Video देखिए, स्कूल बस और कार में टक्कर, छह की मौत
Delhi-Merrut Expressway Accident: गाजियाबाद में दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को बस और कार में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Delhi-Merrut Expressway Accident update
11 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 11 2023 12:45 PM)
Delhi-Merrut Expressway Accident: गाजियाबाद में दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को बस और कार में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जब कि एक बच्चा समेत दो लोग जख्मी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोंग साइड से स्कूल बस आ रही थी। जिस वक्त (करीब 6 बजे के आसपास) ये वाक्या हुआ, स्कूल बस में बच्चे नहीं थे। स्कूल बस रोंग साइड से आ रही थी? इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। TUV 300 कार में राजस्थान का एक परिवार मौजूद था। वो खाटू श्याम में मंदिर के दर्शन के लिए जा रहा था। एक बच्चा समेत दो लोग जख्मी है।
ADVERTISEMENT
ये वाक्या आज सुबह हुआ। बस और टीयूवी कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। तुरंत आसपास के लोगों ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक्सीडेंट की वजह से लोग कार में ही फंस गए थे। कार के गेट को कटर से काटा गया।
इसके बाद लोगों को निकाला गया। पता चला है कि छह लोगों की इसमें मौत हो गई। जांच जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इन लोगों की पहचान की कोशिशें की जा रही है। इसके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। ये भी पता चला है कि बस रोंग साइड से आ रही थी और ड्राइवर ने करीब 8 किलोमीटर का सफर रोंग साइड से तय कर लिया था।
ADVERTISEMENT