मणिपुर में बहा आंसुओं का सैलाब, हिंसा के दौरान मारे गए 64 लोगों के शव परिजनों को सौंपे गए

Delhi Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा के दौरान मारे गए 64 लोगों के शव बृहस्पतिवार को उनके परिजनों को सौंप दिए गए।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

14 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 14 2023 4:05 PM)

follow google news

Manipur News: मणिपुर में जातीय हिंसा के दौरान मारे गए 64 लोगों के शव बृहस्पतिवार को उनके परिजनों को सौंप दिए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखे हुए थे। मई में मणिपुर में शुरू हुई हिंसा के दौरान मारे गए इन लोगों में से 60 लोग कुकी समुदाय से थे।

64 लोगों के शव सौंपे गए

अधिकारियों ने बताया कि चार अन्य शव मेइती समुदाय के लोगों के हैं जिन्हें चुराचांदपुर के अस्पतालों में रखा गया था। उन्होंने बताया कि शव ‘‘शांतिपूर्वक’’ परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मणिपुर में इंफाल घाटी में रहने वाले बहुसंख्यक मेइती और पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले कुकी समुदायों के बीच मई में जातीय हिंसा भड़क गयी थी।

मई में जातीय हिंसा भड़की

गौरतलब है कि मणिपुर में 3 मई से हिंसा जारी है. जिसको लेकर राज्य में शांति बनाने के लिए सरकार ने शांति समिति का गठन किया था. दो समुदाय के बीच के हिंसा को लेकर डीआईजी रैंक के अधिकारी के तहत 9 जून को SIT का गठन भी किया था।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp