दिल्ली : गेस्ट हाउस में मृत मिला व्यक्ति, हत्या का मामला दर्ज

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित एक अतिथि गृह में 54 वर्षीय एक व्यक्ति मृत मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

murder case

murder case

01 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 1 2023 7:09 PM)

follow google news

Delhi Crime News:  दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित एक अतिथि गृह में 54 वर्षीय एक व्यक्ति मृत मिला। 

पुलिस ने बताया कि उन्हें शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होटल बलजीत लॉज में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना पीसीआर कॉल के जरिये मिली।

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज सी. ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी दीपक सेठी बृहस्पतिवार रात 8.50 बजे अतिथि गृह में पहुंचे थे। उनके साथ एक महिला भी थी, जो आधी रात को अतिथि गृह से चली गई थी।

उन्होंने बताया कि सेठी को अगली सुबह जब कर्मियों ने देखा तो उसके मुंह के पास झाग था और तकिए पर दाग लगे थे।

पुलिस ने बताया कि उसने कमरे में शराब पी थी और उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। उन्होंने बताया कि सेठी के पास पिछले सात-आठ साल से कोई स्थायी नौकरी नहीं थी और वह ‘कमीशन’ पर काम कर रहा था।

पुलिस उस महिला का पता लगाने की कोशिश कर रही है जो सेठी के साथ थी।

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अस्वाभाविक मौत को देखते हुए हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp