Delhi Murder Case: प्लास्टिक की प्लेट से पीट-पीटकर की हत्या, शादी में मचा हड़कंप

Delhi Murder Case: दिल्ली में कैटरिंग का काम करने वाले की डीजे वाले ने प्लेट का इस्तेमाल करके हत्या कर दी.

Crime News

Crime News

09 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Delhi Murder Case: दिल्ली से हत्या (Delhi Murder Case) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. देर रात इस हत्या की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बात मौके पर पहुंच कर आरोपी का पता लगा लिया गया. लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. 
ये घटना दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार (Prashant Vihar) इलाके की है. यहां एक शख्स की प्लास्टिक की ट्रे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मरने वाले की पहचान संदीप ठाकुर के नाम से हुई है. संदीप कैटरिंग का काम करता था. कैटरिंग के काम के लिए वो एक फंक्शन में गया हुआ था. जहां रात 1 बजे डीजे वालों से विवाद होने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. 

Murder News|Social Media


Delhi Murder Case: पुलिस के मुताबिक जापानी पार्क के पास एक शादी का फंक्शन था. जहां संदीप ठाकुर कैटरिंग (Catering) का काम करने गया था. काम खत्म होने के बाद उसका डीजे (DJ) वाले से झगड़ा हुआ, और देखते-देखते छोटी सी बहस मारपीट में बदल गई. जिसके बाद जो डीजे वाले थे उन्होंने संदीप की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है लेकिन गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है.  

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp