अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Delhi Crime News: दिल्ली में जानलेवा गुस्सा! बहस के बाद चार लोगों ने युवक का सरेआम कर दिया मर्डर, Video
Delhi Malviya Nagar Murder: 11 अगस्त को 25 साल का मयंक मालवीय नगर इलाके में एक किले में अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था। बाद में मार्केट में 4-5 अज्ञात लोगों ने मयंक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया।
ADVERTISEMENT
12 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
Delhi Malviya Nagar Murder: दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में 25 साल के नौजवान की बीच सड़क पर 4 से 5 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। मर्डर का फुटेज भी सामने आया है। इस घटना को भीड़-भाड़ वाले मार्केट में बीच सड़क अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी में दिख रहा है कि मार्केट में 4 से 5 लोग मयंक को घेर कर चाकू मार रहे हैं और भीड़ तमाशबीन बनी हुई है। 11 अगस्त को 25 साल का मयंक मालवीय नगर इलाके में बेगमपुर में एक किला में अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था, तभी 4-5 अज्ञात लोगों से मयंक की किसी बात को लेकर बहस हुई।
4-5 लड़कों ने मयंक और उसके दोस्त पर पत्थरों से हमला कर दिया। आरोपी किले से मयंक का पीछा करते हुए मालवीय नगर इलाके के DDA मार्केट में पहुंचे और फिर मयंक को घेर कर भीड़-भाड़ वाले मार्केट में ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया।
सीसीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे मयंक पर आरोपी लड़के चाकुओं से वार कर रहे हैं। मयंक को अधमरा छोड़ कर आरोपी फरार हो गए। मयंक के दोस्त ने सड़क पर मौजूद लोगों की मदद से घायल अवस्था में मयंक को AIIMS में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT