अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
पेंट की बाल्टियों में लकड़ी का बुरादा भरकर छिपाते थे शराब की बोतलें, दो आरोपी गिरफ्तार
Delhi illegal Liquor Seized: कूरियर कंपनी के जरिए शराब सप्लाई करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दो आरोपियों को पकड़ा गया है। इनके पास से पुलिस ने 360 बोतलें बरामद की हैं। पुलिस को इसके सरगना अब्दुल की तलाश है।
ADVERTISEMENT
पेंट की बाल्टियों में लकड़ी का बुरादा भरकर छिपाते थे शराब की बोतलें
20 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 20 2023 1:45 PM)
Delhi illegal Liquor Seized: कूरियर कंपनी के जरिए शराब सप्लाई करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दो आरोपियों को पकड़ा गया है। इनके पास से पुलिस ने 360 बोतलें बरामद की हैं। पुलिस को इसके सरगना अब्दुल की तलाश है।
ADVERTISEMENT
पुलिस को गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस को पता चला था कि ये गिरोह बी - 19 झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कूरियर कंपनी 'डेल्हीवरी लिमिटेड' दूसरे राज्य यानी बिहार में अवैध शराब की तस्करी में शामिल है।
पुलिस ने वहां छापा मारा और शराब बरामद की। दिलचस्प बात ये है कि आरोपियों ने शराब की ये बोतलें पेंट की बाल्टियों में छिपा रखी थी। पकड़े गए आरोपियों के नाम मुनेश कुमार और सुनील है। दोनों दिल्ली के ही रहने वाले हैं। जो बोतलें मिली है, उन पर अंग्रेजी व्हिस्की ('केवल हरियाणा में बिक्री के लिए' स्टैम्प) लगी हुई है।
जीटीबी एन्क्लेव थाने ने उत्पाद शुल्क अधिनियम की धारा 33 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। वे इस कूरियर कंपनी में 20,000 रुपये प्रति माह के वेतन पर काम करते हैं। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे अब्दुल नाम के शख्स के निर्देशों का पालन कर रहे थे, जो कूरियर कंपनी का सुरक्षा प्रभारी है।
ADVERTISEMENT