Delhi Liquor Scam में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ाई गई, संजय सिंह की भी हुई कोर्ट में पेशी

आबकारी नीति घोटाला मामले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत शनिवार को 18 अप्रैल तक बढ़ा दी।

जांच जारी

जांच जारी

06 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 6 2024 1:25 PM)

follow google news

Delhi Liquor Scam: दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत शनिवार को 18 अप्रैल तक बढ़ा दी। सिसोदिया को न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया और विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी।

मनीष सिसोदिया के सहयोगी और मामले में सह आरोपी संजय सिंह को हाल में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिली है, वह भी सुनवायी के लिए अदालत के समक्ष पेश हुए। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का आरोप है कि दिल्ली आबकारी नीति में सुधार करते वक्त अनियमितताएं हुईं, लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया, लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया गया या कम कर दिया गया और सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना लाइसेंस दिए गए।

सीबीआई ने सिसोदिया को ‘घोटाले’ में उनकी कथित भूमिका के लिए 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी से उत्पन्न धनशोधन मामले में सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया ने 28 फरवरी 2023 को दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि सिसोदिया की जमानत याचिका उच्चतम न्यायालय से कई बार खारिज हो चुकी है। हालांकि, उन्हें दो बार अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति मिली थी। अक्टूबर और नवंबर में अदालत के आदेश पर उन्हें मथुरा रोड स्थित घर जाने और अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति दी गई थी।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp