Delhi Liquor Scam ED Raids: दिल्ली में शराब नीति को लेकर ED की 40 ठिकानों पर छापेमारी

Delhi Liquor Scam ED Raids: दिल्ली में शराब नीति को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 40 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस मामले में दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येन्द्र जैन से आज ईडी पूछताछ करने वाली है।

CrimeTak

16 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:26 PM)

follow google news

मुनीष पांडे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Delhi Liquor Scam ED Raids: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 40 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस सिलसिले में हैदराबाद में 25 जगहों पर तलाशी चल रही है। उधर, ईडी आज शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येन्द्र जैन से पूछताछ करेगी।

इससे पहले भी छापेमारी हुई थी

6 सितंबर को भी ईडी ने दिल्ली, यूपी, पंजाब सहित कई राज्यों में शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये कार्रवाई गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु सहित करीब 35 ठिकानों पर की गई थी।

सत्येंद्र जैन से होगी पूछताछ

एजेंसी उनसे आज पूछताछ करेगी। कोर्ट ने ईडी की टीम को तिहाड़ जेल में ही पूछताछ करने को कहा है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार नई शराब नीति लेकर आई थी। इस नीति के आने के बाद दिल्ली के शराब कारोबारी ग्राहकों को डिस्काउंटेड रेट पर शराब बेच रहे थे। कई जगहों पर एक बोतल खरीदने पर दूसरी मुफ्त दी जा रही थी। कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp