Delhi Liquor policy case: मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच जारी

Delhi Liquor policy : CBI की टीम डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच जारी है। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सीबीआई लॉकर की जांच कर रही है।

CrimeTak

30 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

पंकज जैन के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Delhi Liquor policy case: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच कर रही है। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में उनके लॉकर हैं।

पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया था। इस रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं।

नई एक्साइज ड्यूटी में गड़बड़ी के आरोप हैं। आरोप है कि इसके जरिए शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। टेंडर के बाद शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ रुपए माफ किए गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस नीति के जरिए कोरोना के बहाने लाइसेंस की फीस माफी की गई।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp