संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Delhi Liquor Case: सीएम अरविंद केजरीवाल और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ी
Delhi Liquor Case: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और के कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है।
ADVERTISEMENT
Arvind Kejriwal Judicial Custody Extended
23 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 23 2024 2:45 PM)
Delhi Liquor Case: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और के कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। ED ने राउज़ ऐवन्यू कोर्ट से BRS नेता कविता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की थी।
ADVERTISEMENT
वीसी के जरिए दोनों की पेशी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता जेल से वीसी के जरिए पेश हुए। कविता को लेकर ईडी ने कहा कि हम अभी भी कविता की भूमिका की जांच कर रहे हैं। अगर उसे ज़मानत पर बाहर आने दिया गया तो जांच में बाधा और सबूतों से छेड़छाड़ की पूरी संभावना है।
60 दिनों के अंदर दाखिल करेंगे चार्जशीट - ईडी
ईडी ने कहा कि हम 60 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल करेंगे। ईडी ने कहा कि जब कोर्ट ने के कविता की अंतरिम जमानत खारिज की थी, तब भी इस तथ्य की पुष्टि की थी कि वह जांच में बाधा डाल सकती है और छेड़छाड़ कर सकती है। उधर, कविता के लिए वकील ने कहा कि ईडी की इस अर्जी में न्यायिक हिरासत बढाने की मांग के लिए कोई नया आधार नहीं बताया गया है। पिछली बार बताए गए आधार ही बताए गए हैं। अदालत ने दलीलों को सुनने के बाद दोनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।
ADVERTISEMENT