पंकज जैन के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा भेजे गए समन को गैर कानूनी करार दिया है। केजरीवाल ने कहा, 'ईडी का यह समन भी पिछले समन की तरह गैर कानूनी है और राजनीति से प्रेरित है इसलिए समन को वापस लिया जाए। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता से जिया है और मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।' आज से अरविंद केजरीवाल 10 दिनों तक विपश्यना केंद्र में रहेंगे। ये केंद्र पजाब के होशियारपुर में है।
'मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं...' बोले अरविंद केजरीवाल
CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा भेजे गए समन को गैर कानूनी करार दिया है।
ADVERTISEMENT
CM Arvind Kejriwal
21 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 21 2023 10:55 AM)
21 दिसंबर को पूछताछ के लिए ED ने उन्हें समन भेजा था। वो विपश्यना कार्यक्रम में 30 दिसंबर तक मौजूद रहेंगे। कथित शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ED का ये दूसरा समन है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं होंगे।
ADVERTISEMENT
दरअसल, शराब घोटाले को लेकर ईडी उनसे पूछताछ करना चाहती है। इससे पहले शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह को एजेंसी गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों इस वक्त जेल में है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की बेल खारिज की थी। इसके बाद मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने रिजक्ट कर दिया था। वहीं आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ हाल ही में एजेंसी ने चार्जशीट दाखिल की थी। ऐसे में अब ईडी दिल्ली के सीएम से पूछताछ करना चाहती है, लेकिन अब सीएम ने ईडी की जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया है। ऐसे में देखना होगा कि अब ईडी का क्या स्टैंड होगा?
17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू कर दी गई, लेकिन 28 जुलाई 2022 को सरकार ने नई शराब नीति रद्द कर फिर पुरानी पॉलिसी लागू कर दी थी। सीएम केजरीवाल को ईडी ने प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत समन जारी किया है। आरोप है कि कई आरोपी केजरीवाल के संपर्क में थे। यहां तक कि आरोपियों ने केजीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी।
ADVERTISEMENT