Kanjhawala Girl Accident: दिल्ली (Delhi) के कंझावला (Kanjhawala) में रविवार की देर रात कार से टक्कर के बाद लड़की के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पुलिस जांच में नया मोड़ सामने आया है. अब इस मामले में OYO होटल के मैनेजर ने एक खुलासा किया है. वहीं पुलिस ने जांच में बताया कि घटना के दौरान युवती के साथ स्कूटी पर उसकी सहेली भी मौजूद थी लेकिन कार से टक्कर के बाद उसे हल्की चोटें आयीं और डर के कारण घटना स्थल से भाग गयी थी.
Delhi Girl Accident: ''दोनों लड़कियां नशे की हालत में थीं, दोनों के बीच झगड़ा हुआ, और फिर वह दोनों....''
Kanjhawala Girl Accident: ओयो होटल के मैनेजर अमित ने एक खुलासा किया है, मित के अनुसार, दोनों लड़कियां शाम 7.30 के आसपास आई थीं. वे रात 1.15 बजे के आसपास होटल से निकलींमैनेजर ने बताया कि यहां पहले भी
ADVERTISEMENT
03 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
अब इस मामले में ओयो होटल के मैनेजर अमित ने एक खुलासा किया है, मित के अनुसार, दोनों लड़कियां शाम 7.30 के आसपास आई थीं. वे रात 1.15 बजे के आसपास होटल से निकलींमैनेजर ने बताया कि यहां पहले भी ये दोनों लड़कियां आती थीं. और उस रात भी दोनों ने यहीं एक कमरा बुक किया था. दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद वह वहां से चली गई. होटल के मैनेजर ये भी कहा कि दोनों लड़कियां नशे की हालत में थीं.
ADVERTISEMENT
उधर, पुलिस पूछताछ में ये बात सामने आई है कि दोनों लड़कियां पार्टी से एक साथ निकली थी। इसका एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें लड़कियां स्कूटी पर बैठ कर जा रही है। रात 1 बजकर 45 मिनट पर एक होटल से अंजलि नए साल की पार्टी करके निकलती दिखाई दे रही है। अंजलि ही वो लड़की है, जिसकी हादसे में मौत हुई थी। पिंक T-शर्ट में अंजलि है, जबकि रेड T-शर्ट में अंजलि की दोस्त निधि है। उस वक्त स्कूटी निधि चला रही है जबकि अंजलि पीछे बैठी हुई है। यहां से निधि स्कूटी चलाकर जाती है।
जांच में पता चला है कि कुछ दूरी पर अंजलि कहती है स्कूटी मैं चलाऊंगी जिसके बाद अंजलि स्कूटी चलाती है और निधि पीछे बैठ जाती है। इसके बाद हादसा हो जाता है। इस घटना में निधि को हल्की चोट आती है और वो डर कर मौके से भाग जाती है। उधर,अंजलि का पैर कार में फंसता है और कार के साथ घसीटती चली जाती है।
इस घटना से ये साफ हो जाता है कि आखिर ऐसे कौन से हालात थे कि निधि मौके से भाग गई।
क्या निधि डर गई, इसलिए वो वहां से भाग गई?
क्या लड़कों को देखकर निधि डर गई?
क्या लड़कों ने निधि का कुछ देर तक पीछा किया था?
पैदल क्यों भाग गई निधि और रात के दो बजे कहां भाग कर पहुंची निधि?
क्या दोनों ने घरवालों को बिना बताए पार्टी की थी, इसलिए वो डर गई थी?
क्या निधि ने आपबीती अपने घरवालों को बताई थी?
क्या उसके घरवालों ने अंजलि के परिजनों को सारी बात बताई थी?
क्या निधि को इस बात का डर था कि कार वाले से झगड़ा होगा, इसलिए वो भाग गई?
क्या निधि को पता था कि अंजलि कार में फंस गई है?
ये ऐसे तमाम सवाल है, जिनका जवाब पुलिस खोज रही है।
ADVERTISEMENT