Delhi kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई लड़की की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। मृतका के प्राइवेट पार्ट पर चोट के कोई निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उसकी मौत घसीटने और सड़क दुर्घटना की वजह से हुई है। ये प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ गई है।
Delhi kanjhawala Case: लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, प्राइवेट पार्ट पर नहीं है चोट के निशान
Delhi kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई लड़की की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। मृतका के प्राइवेट पार्ट पर कोई चोट के निशान नहीं है।
ADVERTISEMENT
03 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
यानी साफ है लड़की के साथ रेप नहीं हुआ है। हालांकि अभी कुछ और रिपोर्ट भी आना बाकी है, जिससे स्थिति और साफ होगी। उधर, अब स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह इस मामले की जांच करेंगी । उन्हें सुल्तानपुरी केस में इंटरनल इंक्वायरी करने का जिम्मा सौंपा गया है।
ADVERTISEMENT
दिल्ली के कंझावला केस में डीसीपी को निलंबित किया जाए, ये कहना है आम आदमी पार्टी का। मंगलवार को आप पार्टी के विधायकों ने दिल्ली के सीपी संजय अरोड़ा से मुलाकात की और ये मांग रखी। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'मीडिया के साथ कल गलत व्यवहार किया गया है। सीपी साहेब ने आश्वासन दिया है। हमने उनके सामने सवाल उठाए है कि उन्होंने अभी तक किन लोगों पर एक्शन लिया है, उसकी जानकारी सामने आए। हमारी तरफ से परिवार की मदद की जाएगी। दिल्ली का सबसे अच्छा वकील परिवार की मदद करेगा।'
आम आदमी पार्टी की पांच मांगें -
1. डीसीपी को निलंबित किया जाए
2. घटना वाले मार्ग पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए
3. जिस पुलिसकर्मी ने FIR में हल्की धाराएं लगाई, उसे निलंबित किया जाए
4. मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर मान कर सख्त से सख्त सजा दी
5. दिल्ली पुलिस राजनीतिक दबाव में आए बिना सख्त कार्रवाई करें
इससे पहले एक फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि स्कूटी कृष्णा विहार इलाके से 2 बज कर 4 मिनट 41 सैकेंड से होकर गुजरी थी। यहां एक सीसीटीवी में दोनों कैद हुए हैं। इसी क्रम में कार भी कृष्णा विहार इलाके से उसी जगह से होकर गुजरी। वक्त था 2 बज कर 5 मिनट 19 सैकेंड। तो क्या उस वक्त एक्सिडेंट हुआ था? हालांकि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कार जैसे ही गुजरी, काफी देर गति से थी, लेकिन उसमें लड़की फंस गई थी। ये नजर नहीं आ रहा है।
इससे पहले एक और सीसीटीवी सामने आया है , जब सुल्तानपुर माजरा में किलर कार डिपर मारती है। फिर खुद कार ड्राइवर कार निकाल कर ले जाता है। ये सीसीटीवी करीब 2 बज का है। तो क्या उसी क्रम में कार आगे बढ़ते-बढ़ते कृष्णा विहार पहुंची। ये भी जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT