राजधानी में संगीन वारदात की आहट
दिल्ली पुलिस ने सुनी वारदात की आहट, बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफ़ाश
दिल्ली पुलिस को कामयाबी, हथियार सप्लाई करने वाला गैंग , अंतरराज्यीय गैंग पकड़ा गया, असलहों की सप्लाई गैंग पकड़ा गया, semi-automatic pistols recovered, Delhi Interstate illegal arms racket busted
ADVERTISEMENT
15 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
Latest Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर देश की राजधानी में आने वाले वक़्त में होने वाली कुछ संगीन वारदात को कुछ अरसे के लिए टाल दिया है। असल में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है जो देश की राजधानी में गैंग और बदमाशों को हथियारों की सप्लाई करते हैं।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने इस सिलसिले में दो बदमाशों को गिरफ़्तार करके उनके पास से 20 नई और आधुनिक सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद की हैं जो यहां सप्लाई के लिए ये लोग लेकर आए थे। ये बात तो किसी से छुपी नहीं है कि पिछले कुछ अरसे में देश की राजधानी में गैंगस्टर के अलावा छिटपुट फायरिंग और पिस्तौल की दम पर लूट पाट की वारदातों का सिलसिला बढ़ा है।
खुद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने भी दिल्ली पुलिस की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को माना था कि दिल्ली में गुनाह का ग्राफ़ तेजी से ऊपर उठा है। खासतौर पर पैटी क्राइम यानी छुटपुट वारदात में अचानक बहुत तेजी देखी गई है।
नए हथियारों की नई खेप पकड़ी
Latest delhi Crime: लेकिन एक सच ये भी है कि पिछले कुछ अरसे के दौरान पुलिस की सक्रियता और उसकी तेजी में भी ज़बरदस्त इज़ाफा हुआ है। खासतौर पर पिछले साल सितंबर के महीने में हुए रोहिणी कोर्ट में शूटआउट के बाद से। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने कई मौकों पर ऐसे अपराधियों को पकड़ा है जो राजधानी के सक्रिय गैंग्स को हथियारों की सप्लाई किया करते थे।
इसी कड़ी में पुलिस को एक खुफ़िया ख़बर मिली थी कि राजधानी में आने वाले दिनों में कुछ संगीन वारदात अंजाम देने की साज़िश रची जा रही है। लिहाजा इस खुफिया खबर के मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और क्राइम ब्रांच को ज़िम्मेदारी सौंपी गई कि राजधानी में किसी भी तरह की ऐसी किसी भी वारदात को होने से रोका जाना चाहिए।
ऐसे दबोचे गए हथियारों के सप्लायर
Crime news In Hindi: क्राइम ब्रांच को मुखबिर से खबर मिली कि दो छटे हुए बदमाश मध्य प्रदेश से हथियारों की एक खेप लेकर राजधानी पहुँचने वाले हैं। पुलिस ने राजधानी आने वाले तमाम रास्तों पर अपना पहरा बिठा दिया।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव कुमार ने बताया कि उनकी टीम लगातार मध्य-प्रदेश के खरगोन और धार इलाकों से हथियारों की तस्करी पर नजर बनाए रखती है। इसी दौरान टीम को जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश से एक बड़े गैंग के दो तस्कर हथियारों के साथ दिल्ली आने वाले हैं।
पुलिस को खबर मिली कि 12 मार्च को दोनों तस्कर इंद्रप्रस्थ पार्क के पास पहुंचने वाले हैं। जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने इंद्रप्रस्थ पार्क के पास ट्रैप लगा दिया। दिल्ली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इंद्रप्रस्थ पार्क के पास से साजिद को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 पिस्टल बरामद की।
इसके बाद पुलिस ने साजिद से जब पूछताछ की तो पता लगा कि इसका एक और साथी राजेन्द्र है जो कि अगले दिन सराय काले खान इलाके में हथियार लेकर किसी गैंगस्टर को बेचने आने वाला है। इसके बाद पुलिस ने अगले दिन सराय काले खां इलाके से राजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 10 पिस्टल बरामद किए।
पुलिस के मुताबिक यह दोनों आरोपी मध्य प्रदेश से 12 से 15 हजार में अवैध हथियार खरीदते थे और फिर उसे दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के गैंगस्टर को 25 से 30,000 में बेचा करते थे।
तभी उन्हें दो लोग संदिग्ध तरीके से एक कार से आते दिखाई दिए। कुछ देर पीछा करने के बाद जब पुलिस को यकीन हो गया कि ये दोनों उसी सिंडीकेट का हिस्सा हैं जिस गैंग को हथियारों की सप्लाई का ज़िम्मा सौंपा गया है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ तेज़ कर दी है। पुलिस दोनों से ये समझने की कोशिश कर रही है कि वो कौन बदमाश हैं जिन्हें ये लोग इन हथियारों की खेप पहुँचाना चाहते थे।
ADVERTISEMENT