Delhi News: दाऊद के सवाल पर पाकिस्तान की बोलती बंद, इंटरपोल मीट में पाक बेनकाब

Interpol Meet: पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल के मुखिया मोहसिन से दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान में मौजूदगी और आतंकवाद पर सवाल किए पर वो चुप रहकर मीडिया के सवालों से भाग खड़े हुए।

CrimeTak

18 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Delhi Interpol Meet: दिल्ली में इंटरपोल (Interpol) के कार्यक्रम में पाकिस्तान (Pakistan) के डेलीगेशन से दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पर जब सवाल (Question) पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साधे रखी। कई बार मीडिया ने और आजतक ने भी सवाल किए। सवाल ये था कि दाऊद क्या पाकिस्तान मे है? लगातार इंटरनेशनल फोरम पर यह बात कही गयी है आपकी क्या प्रतिक्रिया है।

इंटरपोल की 90वीं जनरल एसेंबली में पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल के मुखिया मोहसिन से दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान में मौजूदगी और आतंकवाद पर सवाल किए पर वो चुप रहकर मीडिया के सवालों से भाग खड़े हुए। इंटरपोल की 90वीं जनरल एसेंबली की दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रही थी।

इस अहम बैठक में 195 देशों के पुलिस प्रमुख, सीबीआई, इंटरपोल के अफसर शामिल हुए। दोपहर करीब दो बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम पुलिस प्रमुख और इंटरपोल के अधिकारियों के साथ फोटो एग्जीबिशन में गए। जिसके बाद मेन हॉल में आकर इंटरपोल की 90वीं एसेंबली को संबोधित किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरपोल के कार्यक्रम में कहा कि
“भारत आजादी का 75 अमृत महोत्सव मना रहा है, 2023 में इन्टरपोल 100वी वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इन्टरपोल का मोटो है पुलिस को आपस में कनेक्ट करना। भारत ऐसा देश है जिसने यूनाइटेड नेशन के हर बड़े ऑपरेशन में अपने बहादुर अधिकारी भेजे हैं, यहां तक की महिला अधिकारी भी ग्लोबल कॉर्पोरेशन में भी भारत अग्रणी है। चाणक्य के मुताबिक लॉ इंफॉर्मेशन का मतलब है वो देना जो नहीं है, वो सुरक्षित रखना जो है महामारी के वक़्त भी इन्टरपोल 24x7 काम कर रहा था और एक्टिव था। मैं पूरे वर्ल्ड को बताना चाहता हूं कि आतंकवाद, ड्रग्स, भ्रष्टाचार बड़ा खतरा है  इसके लिए सबको एक होकर लड़ना होगा। पूरे वर्ल्ड के लिए साइबर क्राइम और ऑनलाइन रेडिकैलाइजेशन बड़ा खतरा है। फाइनेंस क्राइम और करप्शन भी बड़ा खतरा है।

इस इंटरपोल की महासभा बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। अमित शाह के अलावा बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रईसी और उनके महासचिव जुर्गन स्टॉक भी शामिल हुए। गौरतलब है कि भारत में 25 साल बाद इंटरपोल की बैठक का आयोजन किया गया है।  

    follow google newsfollow whatsapp