दिल्ली : स्कूल में बम होने की सूचना अफवाह निकली

दिल्ली के आर.के. पुरम इलाके में स्थित 'लाल बहादुर शास्त्री स्कूल' को ई-मेल के माध्यम से परिसर में बम होने की सूचना प्राप्त हुई, जो बाद में अफवाह निकली।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

21 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:15 PM)

follow google news

School Bomb Scare: दिल्ली के आर.के. पुरम इलाके में स्थित 'लाल बहादुर शास्त्री स्कूल' को ई-मेल के माध्यम से परिसर में बम होने की सूचना प्राप्त हुई, जो बाद में अफवाह निकली। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हरकत किसकी है और इसके पीछे क्या उद्देश्य था?  

पुलिस के मुताबिक, स्कूल प्राधिकारियों को बुधवार को ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद उन्होंने बृहस्पतिवार को इसकी जांच की और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के कर्मियों ने सुबह करीब आठ बजे परिसर की तलाशी ली और उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

अधिकारी के मुताबिक, विद्यालय में बृहस्पतिवार को 400 छात्रों की परीक्षा निर्धारित थी। बम निरोधक दस्ते द्वारा परिसर में तलाशी लिए जाने के बाद परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई।

दिल्ली के ही मथुरा रोड स्थित 'दिल्ली पब्लिक स्कूल' को मई में इसी तरह से ई-मेल के माध्यम से बम की झूठी खबर प्राप्त हुई थी।

इनपुट - पीटीआई 

    follow google newsfollow whatsapp