School Bomb Scare: दिल्ली के आर.के. पुरम इलाके में स्थित 'लाल बहादुर शास्त्री स्कूल' को ई-मेल के माध्यम से परिसर में बम होने की सूचना प्राप्त हुई, जो बाद में अफवाह निकली। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हरकत किसकी है और इसके पीछे क्या उद्देश्य था?
दिल्ली : स्कूल में बम होने की सूचना अफवाह निकली
दिल्ली के आर.के. पुरम इलाके में स्थित 'लाल बहादुर शास्त्री स्कूल' को ई-मेल के माध्यम से परिसर में बम होने की सूचना प्राप्त हुई, जो बाद में अफवाह निकली।
ADVERTISEMENT
प्रतिकात्मक तस्वीर
21 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 24 2023 10:15 PM)
पुलिस के मुताबिक, स्कूल प्राधिकारियों को बुधवार को ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद उन्होंने बृहस्पतिवार को इसकी जांच की और पुलिस को सूचना दी।
ADVERTISEMENT
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के कर्मियों ने सुबह करीब आठ बजे परिसर की तलाशी ली और उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
अधिकारी के मुताबिक, विद्यालय में बृहस्पतिवार को 400 छात्रों की परीक्षा निर्धारित थी। बम निरोधक दस्ते द्वारा परिसर में तलाशी लिए जाने के बाद परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई।
दिल्ली के ही मथुरा रोड स्थित 'दिल्ली पब्लिक स्कूल' को मई में इसी तरह से ई-मेल के माध्यम से बम की झूठी खबर प्राप्त हुई थी।
इनपुट - पीटीआई
ADVERTISEMENT