Delhi High Court Airindia Pilot FIR Quashed: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एअर इंडिया के पायलट को बड़ी राहत दी है। अदालत ने उसके खिलाफ दर्ज मुकदमा रद्द कर दिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर कई आरोप लगाए थे।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने एअर इंडिया के पूर्व पायलट अरविंद कठपालिया के खिलाफ FIR खारिज की
दिल्ली उच्च न्यायालय ने विमान नियमों का उल्लंघन करने के कथित अपराध के लिए एअर इंडिया के पायलट अरविंद कठपालिया के खिलाफ एक प्राथमिकी रद्द करते हुए कहा कि उन पर लगाए आरोप उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
ADVERTISEMENT
सांकेतिक तस्वीर
09 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 9 2023 3:35 PM)
विमान नियमों का उल्लंघन करने के कथित अपराध के लिए एअर इंडिया के पायलट अरविंद कठपालिया के खिलाफ एक प्राथमिकी रद्द करते हुए कहा कि उन पर लगाए आरोप उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
ADVERTISEMENT
कठपालिया पर नशे का पता लगाने के लिए ‘ब्रेथ एनालाइजर’ जांच नहीं कराने और धोखाधड़ी के भी आरोप थे।
उच्च न्यायालय ने कहा कि याचिकाकर्ता पर एक ही अपराध के लिए दो बार मुकदमा नहीं चलाया जा सकता, जबकि उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई में ‘क्लिन चिट’ दे दी गयी है।
न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने कहा, ‘‘इस अदालत की राय में उपरोक्त परिस्थितियों के तहत प्राथमिकी बरकरार रखने से याचिकाकर्ता को एक ही अपराध के लिए दो बार मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।’’
उच्च न्यायालय का आदेश कठपालिया की उस याचिका पर आया है, जिसमें उन्होंने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत सबूत मिटाने, आपराधिक साजिश, फर्जीवाड़ा और फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल के कथित अपराध और विमान कानून के प्रावधानों के तहत दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था।
पुलिस के अनुसार, कठपालिया ने 19 जनवरी 2017 को उड़ान से पहले अल्कोहल के सेवन की अनिवार्य जांच कराए बगैर नयी दिल्ली से बेंगलुरु तक विमान उड़ाया था। उन्होंने बेंगलुरु में भी यह जांच कराने से इनकार कर दिया था।
इनपुट - पीटीआई
ADVERTISEMENT