Delhi Murder: ‘एक्सट्रीमली सॉरी यार’...ये कहकर लड़की ने युवक का होटल में कर दिया कत्ल

Delhi News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक 31 मार्च को एक जानकारी मिली कि सफदरजंग एनक्लेव इलाके के बलजीत लॉज के एक कमरे में एक शख्स की लाश पड़ी हुई है और उसके मुंह से खून निकल रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

07 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 7 2023 6:31 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक महिला को एक व्यापारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ में आई महिला अलग-अलग नामों से जानी जाती थी, जिसकी वजह से उस तक पहुंचने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उषा उर्फ निक्की उर्फ निकिता उर्फ अंजलि, पानीपत की रहने वाली अंजलि ने अपनी पहचान छिपाने के लिए कई नाम बदले, जाली आधार कार्ड भी बनवाया लेकिन पुलिस ने अंजलि को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 31 मार्च को एक जानकारी मिली कि सफदरजंग एनक्लेव इलाके के बलजीत लॉज के एक कमरे में एक शख्स की लाश पड़ी हुई है और उसके मुंह से खून निकल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को हिंदी में लिखा एक लेटर भी मिला जिस पर लिखा हुआ था। "आप एक नाइस पर्सन है सॉरी सॉरी सॉरी सॉरी समझ लेना मेरी बहुत ज्यादा मजबूरी थी जो आपके साथ यह किया एक्सट्रीमली सॉरी यार। 

मृतक की पहचान 53 साल के दीपक सेठी के रूप में हुई दीपक सेठी मयूर विहार के दिल्ली पुलिस अपार्टमेंट में रहता था। इस मामले में कत्ल की एफ आई आर दर्ज कर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच में पुलिस को पता चला कि दीपक सेठी 30 मार्च को रात 8:30 बजे एक महिला के साथ होटल 

पहुंचा था। महिला रात में 12:30 बजे करीब अकेली निकल गई थी। महिला वैगनआर कार से भागी थी। 

 

 

आरोपियों की तलाश और कत्ल की वजह जानने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक टीम का गठन किया। टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच शुरू की। पुलिस ने होटल से आधार कार्ड भी ले लिया जो उसने होटल में जमा किया था। लेकिन जांच में पता चला कि आधार कार्ड तो नकली था। इसके बाद पुलिस ने दीपक के मोबाइल से महिला का नंबर लिया और उस नंबर पर जब पुलिस ने कॉल किया तो पता लगा वह नंबर भी बंद हो चुका है और वह भी जाली डॉक्यूमेंट पर जारी किया गया था। 

आगे की जांच में दिल्ली पुलिस को पता लगा कि महिला ने नंबर को दिल्ली के संतगढ़ में 23 मार्च को रिचार्ज कराया था। जब पुलिस दुकान पर पहुंची तो पता चला कि उस दुकान को एक नाइजीरियाई नागरिक चलाता है उसके जरिए पुलिस को मधुमिता नाम की एक महिला के बारे में पता चला। लेकिन अंजलि का सुराग नही मिला। इसके बाद पुलिस ने जब एक बार फिर मोबाइल फोन की बारीकी से जांच की तो पुलिस को एक नए नंबर के बारे में पता चला और फिर पुलिस ने नोएडा से निकिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने निकिता के पास से एक नीले रंग का बैग और पीड़ित की सोने की अंगूठी, अंजलि का जाली आधार कार्ड और उसका मोबाइल फोन बरामद कर लिया। 

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि जो लेटर मौके से मिला था उसने स्पॉट पर ही लिखा था। अंजलि ने पूछताछ में बताया कि चोरी के एक मामले में जेल में बंद थी तो जेल के अंदर उसकी दूसरी महिला मधुमिता से मुलाकात हुई और दोनों में दोस्ती हो गई दोनों साथ रहने लगी। मधुमिता ने अंजलि की दोस्ती दीपक से कराई थी। 30 मार्च को दीपक सेठी मधुमिता और अंजलि तीनों कनॉट प्लेस में मिले थे, यहां से अंजलि दीपक सेठी को लेकर सफदरजंग एंक्लेव के लॉज में चली गई थी। अंजलि के मुताबिक उसकी साजिश थी कि वह दीपक सेठी को बेहोश करके लूट लेगी। साजिश के तहत जब अंजलि दीपक को बेहोश कर उसके सारे कीमती सामान लूट लेगी तो वह होटल के बाहर आएगी और वहां पर मधुमिता ओला कैब में उसका इंतजार करेगी और वहां से वह दोनों भाग निकलेंगी। 

    follow google newsfollow whatsapp