Kanjhawala Girl Accident: दिल्ली (Delhi) के कंझावला (Kanjhawala) में रविवार की देर रात कार से टक्कर के बाद लड़की के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पुलिस जांच में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने जांच में बताया कि घटना के दौरान युवती के साथ स्कूटी पर उसकी सहेली भी मौजूद थी लेकिन कार से टक्कर के बाद उसे हल्की चोटें आयीं और डर के कारण घटना स्थल से भाग गयी थी.
Delhi Girl Accident: कार से टक्कर के वक्त स्कूटी पर थीं 2 लड़कियां, इस वजह से 1 मौके से भाग गई
Kanjhawala Girl Accident: पुलिस ने जांच में बताया कि घटना के दौरान युवती के साथ स्कूटी पर उसकी सहेली भी मौजूद थी लेकिन कार से टक्कर के बाद उसे हल्की चोटें आयीं और डर के कारण घटना स्थल से भाग गयी थी.
ADVERTISEMENT
03 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
ADVERTISEMENT
Delhi Girl Dragged Case: जबकि मृतक पीड़िता टक्कर के बाद कार के सामने गिरी और एक्सेल में पैर फंसने से आरोपी उसे 12 किलोमीटर घसीटते रहे. सोमवार की शाम पुलिस ने दूसरी युवती को खोजकर उससे घटना के बारे में जानकारी ली. मंगलवार को औपचारिक रूप से उसका बयान दर्ज किया जाएगा.
मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों ने घटना से कुछ घंटो पहले होटल में हुई बर्थडे पार्टी में दूसरी युवती के मौजूदगी की पुष्टि की है. पुलिस ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले लड़कियां होटल में बर्थडे पार्टी में गयी हुई थीं. पार्टी में मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
गृहमंत्रालय (Home Ministry) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की वरिष्ठ अधिकारी शलिनी सिंह को निर्देश दिया जल्द रिपोर्ट (Report) तैयार करें और इस मामले में उचित कार्रवाई करें. मामले की गंभीरता को देखते हुये महिला अधिकारी को रिपोर्ट बनाने में लगाया गया है और जल्द रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. जांच की जाएगी कि रोहिणी और आउटर जिले में पुलिस की मौजूदगी क्यों नहीं थी.
पुलिस को मिली पीसीआर कॉल के मुताबिक रविवार की सुबह तड़के तीन बजे कंझावला इलाके में एक पीसीआर कॉल मिली. पीसीआर कॉल में चश्मदीद ने इत्तेला दी थी कि एक लड़की की लाश बेलिबास हालत में सडक के किनारे पड़ी है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची. ऐसा डीसीपी हरेंद्र सिंह का कहना है.
Delhi: 3.24 पर कॉल आई… 4.11 पर लाश उठाई, डेढ़ घंटे तक पुलिस कर क्या रही थी?
ADVERTISEMENT