Delhi News: साउथ दिल्ली से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घरेलू नौकरानी को अपने साथ हुई दरिंदगी की एफआईआर दर्ज कराने में दो साल लग गए. दो साल की कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट के आदेश पर गोविंदपुरी थाने में सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया गया.
गैंगरेप कराने के बाद काट दी जुबान, मालकिन ने नौकरानी संग कराई दरिंदगी, दो साल बाद पुलिस ने दर्ज किया केस
घरेलू नौकरानी को अपने साथ हुई दरिंदगी की एफआईआर दर्ज कराने में दो साल लग गए. दो
ADVERTISEMENT
Crime Tak
21 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 21 2024 10:55 AM)
मामला दिसंबर 2022 का है. पीड़ित महिला के मुताबिक, वह दिल्ली के बदरपुर इलाके में रहती है. वह गोविंदपुरी इलाके के एक घर में खाना बनाने का काम करती थी. शिकायत के मुताबिक, पीड़िता जिस घर में काम करती थी, उसकी मालकिन मसाज सेंटर चलाती थी. 29 दिसंबर 2022 को महिला ने अपने बेटे के जन्मदिन पर शाम को खाना बनाने के लिए पीड़िता को बुलाया था.
ADVERTISEMENT
दो दिन बाद महिला को होश आया
पीड़िता ने वहां आए एक मेहमान पर पानी के बहाने छूने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित महिला के मुताबिक उसी वक्त मालकिन ने कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. दो दिन बाद जब उसे होश आया तो उसने खुद को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में पाया.
आरोप है कि महिला के साथ मारपीट की गई और उसकी जीभ काट दी गई ताकि वह बयान न दे सके. उन्हें डराया-धमकाया भी गया. महिला के मुताबिक उसके प्राइवेट पार्ट में भी सूजन थी. इसके बाद महिला किसी तरह वहां से भागी और अपने परिजनों से बात की, जिसके बाद वे उसे पहले एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से फिर उसे एम्स ले जाया गया.
मालिक की मदद से हुआ दुष्कर्म
महिला की शिकायत है कि उसकी मालकिन की मदद से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पार्टी में मौजूद युवक ने पानी के बहाने उसे छूने की कोशिश की और अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और जानवरों की तरह पीटा. फिलहाल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर में सामूहिक दुष्कर्म के अलावा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराएं दर्ज की गई हैं. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करा रही है.
ADVERTISEMENT