10 फरवरी को हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की यादव की हत्या हुई थी। हत्या के चार दिन के बाद ये मामला सामने आया था जब पुलिस ने बाहिरी दिल्ली के मित्राऊं गांव में एक खाओ पियो ढाबे के फ्रिज से निक्की यादव की लाश बरामद की थी। और निक्की की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड साहिल गहलोत को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से हर रोज के हिसाब से इस हत्या के केस में कोई न कोई चौंकानें वाला खुलासा सामने आया है।
Nikki Yadav murder case: निक्की की हत्या से पहले बड़ी साज़िश रची गई थी, हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की प्लानिंग थी
Nikki Yadav murder case: निक्की मर्डर केस में एक जबरदस्त खुलासा सामने आया है। साहिल ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि निक्की की हत्या से पहले उसको मारने की लंबी चौड़ी प्लानिंग की गई थी। और इस प्लानिंग में उसके पिता और कजन समेत कई लोग शामिल
ADVERTISEMENT
निक्की यादव हत्याकांड में एक और सनसनीखेज़ खुलासा
20 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
हत्या के दस रोज बाद एक बार फिर इस मामले में एक जबरदस्त खुलासा हुआ है जिसने पुलिस को भी बुरी तरह चौंका दिया है। दावा किया जा रहा है कि साहिल और उसके साथ मिलकर तमाम लोगों ने निक्की यादव की हत्या को एक सड़क हादसा दिखाने की साज़िश रची थी।
ADVERTISEMENT
असल में निक्की यादव हत्या कांड के सिलसिले में पुलिस के कब्जे में मौजूद साहिल गहलोत की रिमांड की मियाद आज यानी 20 फरवरी को खत्म हो रही है। लेकिन इस मामले में लगातार हो रहे खुलासे के बाद ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस अभी उसकी रिमांड को आगे बढ़ाने के लिए कोर्ट में अपील करेगी। ताकि इस केस के सिलसिले में छानबीन को और आगे बढ़ाया जा सके।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में साहिल ने बताया कि हत्या से पहले प्लान कुछ ऐसा था कि निक्की को चलती गाड़ी से धक्का दे दिया जाएगा जिससे उसकी मौत हो जाएगी और मामला रोड एक्सीडेंट का बन जाएगा। मगर ऐसा साहिल को करने का मौका ही नहीं मिला। तब उसने निगम बोध घाट की पार्किंग में हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
निक्की हत्याकांड के आरोपी साहिल गहलोत के पिता वीरेंद्र को भी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली है की साहिल के पिता वीरेंद्र पर गांव में ही एक शख्स की हत्या का आरोप लगा था। 1997 में वीरेंद्र पर एक शख्स की हत्या का आरोप लगा था। उस दौरान पुलिस ने वीरेंद्र को गिरफ्तार किया था, मामला निचली अदालत ने चला था जहां मर्डर के केस में निचली अदालत ने वीरेंद्र को दोषी करार दिया था। बाद में वीरेंद्र ने निचली अदालत के खिलाफ हाई कोर्ट ने याचिका लगाई थी और हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था। 1997 में गांव में आपसी विवाद में लाठी-डंडों से पीटकर एक शख्स की हत्या कर दी गई थी।
उधर, इस मामले में पुलिस ने साहिल के परिवार के लोगों को भी अरेस्ट किया है। पुलिस पूछताछ में साहिल ने शुरुआत में बताया था कि वह अकेला इस केस में शामिल था, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो इस केस में परिवार को रोल भी क्लीयर हुआ। पुलिस ने इस मामले में साहिल के पिता वीरेंद्र सिंह, दो कजिन आशीष और नवीन के अलावा दो दोस्त अमर, लोकेश को भी अरेस्ट किया। नवीन उसकी मौसी का लड़का है, जो कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है। गिरफ्तार पुलिसकर्मी नवीन साहिल की मौसी का लड़का है जिसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उसपर भी धारा 354 के तहत मुकदमा काँझावला थाने में दर्ज़ है।
ये खुलासा दिल्ली पुलिस की तरफ से सामने आया है जिसमें कहा गया है कि साहिल गहलोत और निक्की यादव ने अक्टूबर 2020 में नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी और खास बात ये कि साहिल के परिवार को मालूम था, लेकिन साहिल के परिवार को ये शादी मंजूर नहीं थी। इसके बाद साहिल की शादी किसी दूसरी लड़की से तय कर दी गई थी और निक्की यादव की हत्या की साजिश रची गई जिसमें साहिल का परिवार भी शामिल था। दिल्ली पुलिस ने इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद साहिल के पिता सहित और पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये सभी निक्की की हत्या की साजिश रचने में शामिल थे।
साहिल गहलोत और निक्की यादव ने अक्टूबर में शादी कर ली थी और साथ रह रहे थे. साहिल गहलोत ने कथित तौर पर 10 फरवरी को दिल्ली के निगमबोध घाट श्मशान घाट की पार्किंग में अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने उत्तर-पश्चिम दिल्ली में अपने गांव मित्रांव से 40 किमी से अधिक की दूरी तय कर निक्की के शव को लेकर अपने एक ढाबे में रखा था और फिर उसने उसी शाम दूसरी युवती से शादी कर ली थी। मर्डर और फिर शादी का पूरा प्लॉट साहिल के परिवार ने बनाया था। इसी के तहत शादी के बाद साहिल देर रात अपने ढाबे में लौटा था और फिर निक्की के शव को फ्रिज में रखा था।
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने शुक्रवार को इसका खुलासा किया और कहा कि सचिन गहलोत का परिवार जानता था कि साहिल और निक्की यादव ने शादी कर ली है और दोनों शादीशुदा थे, साथ रहते थे। परिवार के लोगों की मदद से साहिल ने निक्की की हत्या की साजिश रची थी। साहिल का पूरा परिवार और दोस्त हत्या की सबूतों से छेड़छाड़ में साहिल की मदद कर रहे थे।
विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस ने गहलोत के पिता वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है और साथ ही उसके दो चचेरे भाई, आशीष कुमार- नवीन, दो दोस्त, लोकेश सिंह और अमर सिंह को भी पूरी साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. विशेष आयुक्त के अनुसार, पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान, साहिल गहलोत ने जांचकर्ताओं को बताया कि निक्की यादव और उसकी शादी 1 अक्टूबर, 2020 को हुई थी लेकिन वह अब औपचारिक समारोह में उससे शादी करने का दबाव बना रही थी. जब उसने इस बारे में अपने परिवार को बताया, तो पांचों आरोपियों ने कथित तौर पर निक्की यादव को खत्म करने की योजना बनाई।
ADVERTISEMENT