मां के अंतिम संस्कार में हरिद्वार जा रहा था परिवार, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर ट्रक ने रौंद दिया, बेटे, बहू और चाचा की मौत

Expressway पर गाय को बचाने के लिए तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। यहां तक तो सब ठीक था किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। तभी कार में सवार लोग कार के नुकसान का जायजा लेने के लिए नीचे उतर गए। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रक ने हंसमुख के वाहन को टक्कर मार दी।

CrimeTak

• 04:50 PM • 12 May 2024

follow google news

Delhi: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर रविवार सुबह सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस अफसरों ने बताया कि यह हादसा बांदीकुई (दौसा) के ऊंनबड़ा गांव के पास सुबह लगभग पांच बजे हुआ। बांदीकुई के थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि हंसमुख अपने परिवार के साथ कार से हरिद्वार जा रहे थे।

मां का अंतिम संस्कार करने निकले थे, ट्रक ने रौंदा

और पढ़ें...

कार अपनी रफ्तार में थी कि अचानक हाईवे पर एक गाय आ गई। गाय को बचाने के लिए तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। यहां तक तो सब ठीक था किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। तभी कार में सवार लोग कार के नुकसान का जायजा लेने के लिए नीचे उतर गए। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रक ने हंसमुख के वाहन को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं पीछे से एक और तेज रफ्तार ट्रक उन लोगों को कुचलता हुआ निकल गया।

शव के टुकड़े चारों तरफ बिखरे

इस सड़क हादसे में अहमदाबाद के 32 साल के हंसमुख उनकी 30 साल की पत्नी सीमा और 55 साल के चाचा मोहनलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार हंसमुख की बहन 32 साल की नीता, 26 साल की नीलम और 30 साल का चालक दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अफसरों ने बताया कि हंसमुख की माता का हरिद्वार में निधन हो गया था। ये लोग उनके क्रियाक्रम के लिए हरिद्वार जा रहे थे।

    follow google newsfollow whatsapp