Delhi Dwarka Murder: दिल्ली के द्वारका में पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

Delhi Dwarka Murder: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 15 ककरोला गांव के पास स्थित डीडीए डिस्ट्रिक्ट पार्क में खून से लथपथ एक व्यकि का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

29 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 29 2023 3:10 PM)

follow google news

ओ पी शुक्ला के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Delhi Dwarka Murder: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 15 ककरोला गांव के पास स्थित डीडीए डिस्ट्रिक्ट पार्क में खून से लथपथ एक व्यकि का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की उम्र लगभग 45 साल के करीब बताई जा रही है। मृतक के शरीर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है।

पार्क के कई हिस्सों में व झाड़ियों में खून के निशान भी मिले हैं। मृतक की पहचान की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सुबह के समय पार्क में आए लोगों को पेड़ से लटका हुआ एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया, जिसके बाद मामले की सूचना द्वारका नार्थ थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर फोरेंसिक जांच के बाद सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

हालांकि पुलिस ने शव के शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों को मृतक व्यक्ति का चेहरा भी दिखाया है, लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस पार्क में पहले भी कई बार इसी तरह की वारदात हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए गए हैं। 

इस पार्क में रोजाना दिन ढलते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे लोग परेशान हैं । पार्क की सुरक्षा के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड रखा गया है, जो दिन के समय रहता है, लेकिन रात के समय पार्क को ताला लगाकर वहां से चला जाता है। पुलिस भी इस पार्क में कोई गश्त नहीं लगाती, जिसकी वजह से यह वारदात होती है।

    follow google newsfollow whatsapp