Delhi Double Murder: मुंबई के लाइव मर्डर को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि देश की राजधानी दिल्ली भी एक मर्डर की वारदात से दहल गई. हत्यारों ने बिल्कुल किसी फिल्म के खलनायकों की तरह इस अपराध को अंजाम दिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दो शूटर एक सैलून में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हैं और इसके बाद एक शूटर एक ग्राहक के सिर में गोली मारता नजर आ रहा है. जबकि एक शूटर उससे पहले ही एक शख्स का काम तमाम करके वहां से निकल जाता है.
दिल्ली: सिर में सटाकर मारी गोली... सैलून में बदमाशों ने हथियार लहराते हुए चलाईं गोलियां
Delhi Double Murder: मुंबई के लाइव मर्डर को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि देश की राजधानी दिल्ली भी एक मर्डर की वारदात से दहल गई.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
10 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:35 PM)
ADVERTISEMENT
मामला दिल्ली के नजफगढ़ का है. जहां शुक्रवार को बदमाशों ने एक सैलून में घुसकर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनों घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें आरोपी ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नजफगढ़ थाने को एक पीसीआर कॉल मिली थी. जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि इंद्रा पार्क, पिलर नंबर 80 के पास एक सैलून में एक लड़के को गोली मार दी गई है। इसी तरह, मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि गोली लगने से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सोनू और आशीष नाम के दो लड़कों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं इस मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. अब पुलिस तमाम सबूतों और सीसीटीवी फुटेज के जरिए हत्यारे की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इस मामले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
ADVERTISEMENT