राजेश खत्री और हिमांशु मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
अमेरिकन बुल्ली डॉग ने सात साल की बच्ची को नोच डाला, बच्ची के शरीर के कई हिस्सों पर जख्म
Delhi Dog Attack: दिल्ली के रोहिणी में एक बच्ची पर अमेरिकन बुल्ली डॉग ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।
ADVERTISEMENT
Delhi Dog Attack
17 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 17 2024 11:55 AM)
Delhi Dog Attack: दिल्ली के रोहिणी में एक बच्ची पर अमेरिकन बुल्ली डॉग ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। इस डॉग ने बच्ची के दोनों हाथ और पैरों के अलावा शरीर के कई हिस्सों में काट कर उसे जख्मी कर दिया, जिससे बाद पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई। शाहबाद डेयरी पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीसीपी आउटर नार्थ रवि सिंह ने बताया कि कुत्ते की मालकिन जांच में शामिल हो चुकी है। बाकी मामले की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT
इसको लेकर पीड़ित के पिता श्रीकांत भगत ने आज एक रैली निकाली, जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोग उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे। श्रीकांत भगत ने कहा, 'मैं मानता हूं कि कुत्ते पालना गलत नहीं है, यदि किसी में कुत्ते से होने वाली दुर्घटना को रोकने की क्षमता हो। कुत्ता रखने वाले की छोटी से छोटी लापरवाही की वजह से यदि कोई दुर्घटना घट जाए तो पालने वाले को सख्त सजा होनी चाहिए।'
श्रीकांत भगत अपने परिवार के साथ दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 25 के पॉकेट 6 में रहते हैं। ये वाक्या 9 जनवरी को शाम 5 बजे के आसपास हुआ। उनकी बेटी दूसरे बच्चों के साथ नीचे खेल रही थी, तभी अमेरिकन बुल्ली डॉग ने बच्ची पर अटैक कर दिया। ये कुत्ता पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र का है। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस सिलसिले में उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। श्रीकांत भगत का मुखर्जी नगर में ROYAL IAS के नाम से कोचिंग सेंटर है।
ADVERTISEMENT