हिमांशु मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
दिल्ली में लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव को अलमारी में छिपाया, 1400 किलोमीटर पीछा करके दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा
Delhi Murder Update: लिव इन पार्टनर की हत्या कर फरार आरोपी विपल टेलर को द्वारका जिला पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
Delhi Dabri Murder Update
09 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 9 2024 12:31 PM)
Delhi Dabri Murder Update: लिव इन पार्टनर की हत्या कर फरार आरोपी विपल टेलर को द्वारका जिला पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। ये वाक्या 3 मार्च को हुआ था। आरोप है की विपल टेलर ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या करने के बाद उसके शव को अलमारी में छिपा दिया था और फरार हो गया था। पुलिस लगातार विपल टेलर की तलाश में थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी राजस्थान की तरफ भागा है और वहां से वह गुजरात की तरफ जाने की कोशिश में है, लेकिन इससे पहले कि वह राजस्थान छोड़ पता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ADVERTISEMENT
पुलिस को मामले की जानकारी 3 अप्रैल को तब चली थी, जब लड़की के पिता ने द्वारका जिले से 112 नंबर पर कॉल कर अपनी बेटी की हत्या की जानकारी दी थी। बेटी के पिता मुस्तकीम की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है।
आरोपी को पकड़ने के लिए 1400 किलोमीटर का सफर तय किया दिल्ली पुलिस ने
Live-in-Partner Murder: 1400 किलोमीटर पीछा कर आरोपी को पुलिस ने पकड़ा।
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया की रुखसार उर्फ रिया शादी के लिए दबाव बना रही थी। साथ में पैसों की मांग कर रही थी। इसी को लेकर दोनो में झगड़ा होता था। दोनों को दोस्ती सूरत में हुई थी, तभी से दोनों साथ रहने लगे थे। इसके बाद फ्लैट के लिए विपल ने 7 लाख दिया था। विपल का कहना है की इसी वजह से दोनो में अक्सर झगड़ा होता था। तीन अप्रैल को भी झगड़ा हुआ था।
शादी के लिए दबाव बनाना और पैसों की मांग बनी हत्या की वजह
जब रुखसार नशे में थी तो विपल ने पहले उसकी हत्या की। इसके बाद बड़ी अलमारी में लाश को छिपा दिया और अपनी कार से जयपुर मुंबई हाइवे की तरफ से कार से चला गया। पुलिस लगातार आरोपी का पीछा करती रही, तभी उदयपुर के पास आरोपी विपल का एक्सीडेंट हो गया और वो एंबुलेंस से गुजरात भागना चाह रहा था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
क्या था पूरा मामला?
3 अप्रैल को रात साढ़े दस बजे पुलिस स्टेशन डाबरी में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें एक युवक द्वारा एक युवकी की हत्या करने का आरोप लगाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका का शव अलमारी के अंदर छिपा कर रखा गया था। उसकी पहचान रुखसार उर्फ रिया के रूप में हुई। उसके शरीर पर घाव और गला घोंटने के निशान थे। तीनों कमरों में घरेलू सामान बिखरा हुआ था। पूछताछ करने पर पता चला कि मृतका अपने दोस्त विपुल टेलर के साथ रहती थी। उसके पिता के मुताबिक, रुखसार ने मोहम्मद नाम के शख्स से 2017 में शादी की थी। दोनों गुजरात के सूरत में रह रहे थे। विवादों के कारण दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद रुखसार और विपुल की दोस्ती हो गई थी। इसी साल फरवरी के महीनों में दोनों डाबरी के राजापुरी में एक मकान में रहने लगे थे। रुखसार की एक बेटी थी, जो अपने नाना मुस्तकील के पास रहती थी। 3 मार्च को विवाद के बाद रुखसार की हत्या कर दी गई थी। तभी से द्वारका जिला पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही थी।
हत्या कर फरार हो गया था विपुल
मौके से विपुल गायब था, लिहाजा शक उसी पर गया। अब उसे पकड़ने के लिए कई टीमें बना दी गई। पता चला कि मृतका उस सुबह विपुल टेलर के साथ फ्लैट में मौजूद था। सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण से पता चला कि विपुल रात करीब 9 बजे अपनी सियाज कार से परिसर से निकला था। इसके बाद आरोपी ने सोहाना, मुंबई एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पार किया था।
भागते वक्त एक्सिडेंट भी हुआ था आरोपी का
इसके बाद कार का पीछा करने के लिए एक टीम भेजी गई। टीम ने दिल्ली से लेकर राजस्थान के उदयपुर तक विपुल की कार का पीछा किया। इस दौरान विपुल का एक्सिडेंट हो गया। विपुल को चोटें आई। बाद में उसे एम्बुलेंस द्वारा भीलवाड़ा ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि इलाज कराने के बजाय, वह सूरत, गुजरात जाने वाली एक अन्य निजी एम्बुलेंस में सवार हो गए। टीम ने पीछा करना जारी रखा और अंततः 1400 किलोमीटर तक लंबे पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया, जब वह घायल अवस्था में था।
विपुल पर हैं कई मामले दर्ज
आरोपी के ऊपर 10 मुकदमें पहले से दर्ज है। 2020 में विपुल को दिल्ली पुलिस के सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम मामले में गिरफ्तार किया था, जहां उनके कब्जे से अफीम जब्त की गई थी। यह पता चला कि मृतक रुखसार के खिलाफ गुजरात के सूरत शहर में आईटीपी अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज थे।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी विपुल एक स्पा सेंटर में मृतका के संपर्क में आया था, जिसे मृतका रुखसार द्वारा सूरत में चलाया जा रहा था। इसके बाद वे दोस्त की तरह साथ रहने लगे। इस दौरान मृतका के अनुरोध पर आरोपी ने करीब 7 लाख रुपये फ्लैट खरीदने के लिए दिये थे। उसे कुछ रुपए और देने थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था।
3 अप्रैल को फिर झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर विपुल ने उसकी हत्या कर शव को अलमारी को छिपा दिया था।
आरोपी विपुल का गोगी गैंग से संबंध
पूछताछ के दौरान टीम को यह जानकारी भी मिली कि जेल में रहते हुए आरोपी ने गोगी गैंग के साथियों के साथ मिलकर जेल परिसर के अंदर आकाश नाम के शख्स पर चाकू से जानलेवा हमला किया था और इस मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे पैरोल मिली थी, लेकिन फिर कभी जेल नहीं लौटा। उस मामले में उसे भगोड़ा अपराधी भी घोषित किया गया था। वो हाल ही में जेल से रिहा हुआ था।
ADVERTISEMENT