Delhi Crime News: दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट (Airport) पर कस्टम (Custom) अधिकारियों ने जांच के दौरान शक होने पर एक यात्री को गिरफ्तार (Arrest) किया है। चेकिंग के दौरान यात्री के पास से 7 बेहद बेशकीमती हाथ की घड़ियां (Wristwatch) बरामद की गई हैं। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक बरामद घड़ियों की कीमत करीब 28 करोड़ रुपये है।
Delhi Crime: दिल्ली कस्टम ने पकड़ी 28 करोड़ की घड़ियां, आईफोन-14 और हीरे का हार
Delhi Customs: दुबई से आए एक यात्री के पास सात बेशकीमती घड़ियां (Wristwatch), आईफोन-14 और हीरे के जेवर बरामद किए गए हैं, आरोपी बरामद सामान का कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।
ADVERTISEMENT
06 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
हैरानी की बात यह है कि इनमें से महज एक ही घड़ी की कीमत करीब 27.09 करोड़ है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट यात्री पर शक होने पर मंगलवार को हिरासत में लेकर जांच शुरु की गई थी। दो दिन की पूछताछ के बाद भी यह यात्री इन घड़ियों से जुड़ा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिसके बाद बृहस्पतिवार को सभी घड़ियां जब्त कर ली गई।
ADVERTISEMENT
आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बेशकीमती घड़ियों के अलावा एक हीरे जड़ित सोने का ब्रेसलेट और एक आई-फोन 14 प्रो भी बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह यात्री दुबई की E-516 फ्लाइट से दिल्ली आया था।
ADVERTISEMENT