3 बच्चों की मां से करने लगा शादी की जिद, ना बोलने पर किया Acid Attack, महिला ने दम तोड़ा

दिल्ली (Delhi) के आरएमएल (RML) अस्पताल में एसिड अटैक में जख्मी महिला ने 12 दिन बाद जिंदगी की जंग हार दम तोड़ा, पुलिस ने आरोपी को बक्सर से गिरफ्तार किया, Read More Crime News in Hindi on Crime Tak

CrimeTak

16 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

Delhi Acid Attack: एक दरिंदे के हाथों एसिड अटैक (Acid Attack) से हैवानियत का शिकार हुई 26 साल की शादीशुदा महिला आखिरकार जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते हुए हार गई. 12 दिन तक आरएमएल अस्पताल के बिस्तर पर तड़पती, सिसकती रही. मगर, सोमवार दोपहर को उसने दम तोड़ दिया. चेहरे पर तेजाब गिरने की वजह से उसकी आंखों की रोशनी भी चली गई थी. उसकी किडनी के अलावा शरीर के बाकी अंग भी ठीक से काम नहीं कर रहे थे. तेजाब से उसका 50 फीसदी हिस्से का मास तक जल गया था. तीन नवंबर को मोंटू नाम के शख्स ने महिला को घर बुलाकर उसके हाथ बांधे दिए थे. फिर शरीर पर तेजाब उड़ेल दिया था. तब से आरएमएल अस्पताल में महिला भर्ती थी.

अस्पताल में वो अपने पति को टकटकी लगाए देखती रहती थी, कभी इशारों से बच्चों के बारे में पूछती. पति इतने दिनों से देखभाल में दिन रात लगा रहा. कभी खुद को तो कभी पत्नी को उम्मीद बंधाता. मगर, मौत से पति फफक पड़ा,

'साब, हमारा घर उजाड़ गया. छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो गए. अब कैसे उन्हें पालेंगे. कमाने जाएंगे या बच्चों को पालेंगे. उसने हमें बर्बाद कर दिया, मैं अपनी पत्नी को बहुत प्यार करता था. आज तक मैंने उसे कभी डांटा भी नहीं था. उसने हमारी पत्नी को एसिड से जला डाला. अब मैं कैसे बच्चे पालूंगा'.

पति ने बताया कि वर्ष 2011 में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद उसके तीन बच्चे हुए. 9 साल की बड़ी बेटी व 7 और 5 साल के दो बेटे हैं. शादी के बाद वह पति के साथ दिल्ली के पूठखुर्द में आकर रहने लगी थी. इसके बाद आरोपी मोंटू ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया था. पति ने बताया कि कई बार उसकी पत्नी ने मोंटू की शिकायत भी की थी. आरोपी बच्चों को मारने की धमकी देता था. पति ने बताया कि उसके बच्चे वारदात के बाद से फिलहाल बादली में उसके बड़े भाई व भाभी के घर पर हैं. वह खुद 24 घंटे अपनी पत्नी के पास बैठा रहता था. वारदात के बाद कुछ दिन तो उसकी पत्नी अस्पताल में बातचीत करती रही, लेकिन पांच दिन से उसकी पत्नी कोमा में चली गई थी. उसने खाना पीना भी छोड़ दिया था. उसकी किडनी के अलावा शरीर के बाकी अंग भी ठीक से काम नहीं कर रहे थे.

3 तारीख में वारदात को अंजाम देकर आरोपी बिहार के बक्सर भाग गया. वह महिला के पति की हत्या की योजना बना रहा था. इसके लिए उसने एक तमंचे का भी इंतजाम किया था. इस मामले में तब पुलिस ने आरोपी को बक्सर से गिरफ्तार किया. बाद में उसे दिल्ली लाया गया. शाहबाद डेयरी इलाके में हथियार बरामद करने के दौरान आरोपी ने उसी छिपाए हुए हथियार से पुलिस टीम पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी की टांग में गोली लगी थी. पुलिस ने इसके बाद तेजाब उपलब्ध कराने वाले शख्स राम सेवक को यूपी के शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया.

    follow google newsfollow whatsapp