Delhi Car Theft: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके से चोरों (Thieves) ने एक ही जगह (Same Place) से एक ही शख्स की एक ही हफ्ते (In a Week) के भीतर 2 गाड़ियां (Cars) चोरी कर लीं। पीड़ित ने एक गाड़ी में तो हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम लगवा दिया था ताकि चोर उसे चुरा के ना ले जा सकें लेकिन 26 अक्टूबर की रात चोरों ने करीब 18 मिनट की मशक्कत के बाद इस हाईटेक सिस्टम वाली गाड़ी को भी उड़ा लिया।
Delhi Crime: एक हफ्ते में एक ही शख्स की दो कारें चोरीं, पुलिस भी हैरान
Delhi News: चोरों ने हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम वाली कार को भी नहीं छोड़ा, दोनो वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।
ADVERTISEMENT
28 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
एक ही शख्स की एक ही हफ्ते के भीतर 2 गाड़ियां चोरी देखिए VIDEO
ADVERTISEMENT
कार चोरी के ये दोनो वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं लेकिन इसके बावजूद पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पा रही। पहली वारदात 20 अक्टूबर की है। जब चोरों ने उनके घर के बाहर खड़ी ब्रेजा कार चोरी कर ली। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इसके बाद 26 अक्टूबर की रात उनकी दूसरी ब्रेजा कार भी चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक इस कार में हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम लगा हुआ था। चोरों को उसे ब्रेक करने में थोड़ा वक्त तो लगा लेकिन 18 मिनट के अंदर ही उन्होंने सारे सिस्टम ब्रेक किए और कार ले गए।
इन दोनों मामलों में पुलिस ने अलग-अलग एफ आई आर दर्ज की है। लेकिन चोरों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि प्रवेश पेशे से वकील है और भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़े है।
ADVERTISEMENT