Delhi Crime: दुबई-कनाडा से भारत में हथियारों की खरीद, बंबीहा गैंग के हथियार सप्लायर गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस बरामद

Bambiha Gang Arrest: खुलासा ये भी हुआ है कि गैंग्स्टर अर्शदीप उर्फ डल्ला, हनी और यादविंदर सिंह मध्य प्रदेश के हथियार स्पालयर के बैंक खातों में सीधे कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात से पैसा भेज रहे हैं।

CrimeTak

02 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) की टीम ने दविंदर बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) के दो हथियार सप्लायर को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने बंबीहा गैंग के शूटर गगनदीप सिंह और बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि बंबीहा गैंग लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बरार गैंग का विरोधी गैंग है।

आरोपी गगनदीप ने यूएई और कनाडा में बैठे  बंबीहा गैंग के सरगना और आतंकवादी अर्शदीप डल्ला के इशारे पर काम कर रहे थे। 30 जनवरी को स्पशल सेल की टीम को खबर मिली थी कि बम्बीहा गिरोह का मेंबर गगनदीप सिंह ने मध्य प्रदेश के खरगौन से पिस्तौल की खेप लेकर दिल्ली के रास्ते पंजाब जा रहा था। जहां वह सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे के बीच द्वारका-पालम रोड पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम ने गगनदीप के बैग की तलाशी ली तो उसमें .32 बोर की 04 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की गई।  पुलिस की टीम ने आरोपी गगनदीप सिंह की निशानदेही पर पंजाब से उसके साथी बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दूसरे आरोपी के कब्जे से 04 जिंदा कारतूस के साथ .32 कैलिबर की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की।

स्पेशल सेल के एसीपी अतर सिंह ने बताया कि पंजाब में गैंग के बीच हथियार हासिल करने का चलन बढ़ रहा है। पिछले 2-3 वर्षों के दौरान इन गैंगस्टरों और अपराधियों को एमपी के खरगौन से हथियार मिल रहे हैं। खुलासा ये भी हुआ है कि गैंग्स्टर अर्शदीप उर्फ ​​डल्ला, हनी और यादविंदर सिंह मध्य प्रदेश के हथियार स्पालयर के बैंक खातों में सीधे कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात से पैसा भेज रहे हैं। ताकि उनके साथियों को पंजाब में हथियारों की सप्लाई होती रहे।

आरोपी गगनदीप विक्की गौंडर के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा है। विक्की गोंदर ने तत्कालीन केएलएफ प्रमुख हरमिंदर सिंह उर्फ ​​मंटू के साथ मिलकर वर्ष 2016 में कुख्यात नाभा जेल तोडऩे की साजिश रची थी। एसएलआर सहित हथियार और विक्की गोंडर, केएलएफ के गुर्गों हरविंदर उर्फ ​​मंटू और कश्मीरा सिंह सहित अपने 6 साथियों को जेल से छुड़ाया और फरार हो गया था। बाद में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में विक्की गौंडर मारा गया था। आरोपी गगनदीप विक्की गोंडर को अपना आदर्श मानता है।

    follow google newsfollow whatsapp