Delhi Crime : सुबह गर्लफ्रेंड का मर्डर फिर शाम को दूसरी लड़की से शादी, हैरान कर देगी श्रद्धा जैसी मर्डर की ये कहानी

Delhi Crime news : दिल्ली में श्रद्धा जैसा हत्याकांड. जिस दिन थी लड़के की शादी उसी दिन पुरानी गर्लफ्रेंड का किया मर्डर. फ्रिजर में डाली लाश. ऐसे दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा.

 Shraddha Walkar-like murder in Delhi

Shraddha Walkar-like murder in Delhi

14 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

दिल्ली से अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Delhi Shraddha like Murder in Live In Relation : दिल्ली में श्रद्धा वालकर (Shraddha case) जैसा सनसनीखेज मर्डर. 4 साल से दोनों लिव-इन रिलेशन (Live-in Realtion) में थे लेकिन लड़के ने कभी अपने परिवार को नहीं बताया. जिस दिन परिवारवालों के कहने पर उसकी शादी तय हुई उसी दिन गर्लफ्रेंड (Girlfriend Murder) का कर दिया सनसनीखेज कत्ल. कार में अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया और मोबाइल चार्जर केबल से ही गला घोंटकर लड़की की कर डाली हत्या. फिर उसकी लाश को एक दोस्त के ढाबे में रखे फ्रिजर में दफना दिया. कभी दिल्ली के कोचिंग में पढ़ाई के लिए बस से आते-जाते हुए दोनों की हुई थी दोस्ती. फिर दोनों में हुआ प्यार. ग्रेटर नोएडा में एडमिशन लेकर दोनों लिव-इन (Live in Relation) में रहने लगे. हिमाचल, नैनीताल समेत खूबसूरत वादियों में भी घूमने जाते रहे लेकिन जैसे आफताब ने श्रद्धा का मर्डर किया वैसे ही इस लड़के ने भी खौफनाक तरीके से मर्डर किया. 

Delhi Murder : लिव इन में रही निक्की और उसका प्रेमी आरोपी कातिल साहिल 

मरने वाली लड़की की पहचान 22 साल की निक्की यादव के रूप में हुई है. उसकी लाश को ढाबे के फ्रीजर से बरामद कर लिया गया है. इस पूरे सनसनीखेज घटना का दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी लड़के 25 साल के साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि जिस दिन 10 फरवरी को उसकी शादी थी उसी की 9 और 10 फरवरी की रात में ही कार में ही उसने निक्की यादव की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

इस घटना को उसने दिल्ली के ISBT के पास कार में ही अंजाम दिया था. हत्या करने के बाद साहिल लाश को ठिकाने लगाने के लिए दिल्ली के कई इलाकों में घूमा. लेकिन कोई जगह नहीं मिला तो द्वारका इलाके के एक सुनसान ढाबे पर लेकर गया. वो उसके दोस्त का ढाबा था. उसी ढाबे के फ्रीजर में उसने निक्की यादव की लाश को छुपा दिया था. इस मर्डर को अंजाम देने के बाद अगली ही सुबह ही उसने दूसरी लड़की और अपने घरवालों की पसंद से शादी कर ली थी.

ALSO READ : Shraddha Murder : एक थी श्रद्धा और उसका कातिल आशिक आफताब, प्यार के 35 टुकड़ों की पूरी कहानी

Delhi Crime : निक्की यादव जिसका मर्डर हुआ

जनवरी 2018 में ऐसे हुई थी दोस्ती फिर प्यार

Nikki Yadav Murder Story :  पुलिस की जांच में पता चला कि जनवरी 2018 में आरोपी लड़का साहिल गहलोत (Sahil Gehlot)  दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में करियर कोचिंग से SSC की तैयारी कर रहा था. उसी उत्तम नगर की एक दूसरी कोचिंग से लड़की निक्की यादव मेडिकल की तैयारी कर रही थी. निक्की हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी. वो बस से उत्तम नगर आती थी. जिस बस से निक्की आती थी उसी में आरोपी साहिल गहलोत भी आता था. इसलिए जनवरी 2018 में दोनों की मुलाकात बस में हुई थी. दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में अलग-अलग स्ट्रीम में एडमिशन लिया और किराए का कमरा लेकर लिव-इन पार्टनर के तौर पर रहने लगे थे.

निक्की अब साहिल से शादी करना चाहती थी. लेकिन साहिल ने हमेशा उससे सच छुपाया कि उसके घरवाले इस रिश्ते के लिए नहीं मानेंगे. इसलिए उसने कभी भी लिव इन में रहने के बारे में अपने घरवालों को बताया भी नहीं था. इस तरह करीब 4 साल बाद साहिल के घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी. दूसरी लड़की से सगाई भी हो गई. फिर भी साहिल ने अपने रिश्ते के बारे में अपने घरवालों से नहीं बताई. उधर, इस शादी से निक्की नाराज थी और विरोध कर रही थी. इसलिए साहिल ने आफताब की तरह ही निक्की की हत्या कर उसकी लाश को ठिकाने लगाने की तैयारी में जुट गया.

Delhi Crime : आरोपी कातिल साहिल गहलोत

शादी के फेरे लेने से पहले गर्लफ्रेंड का किया मर्डर

अब साहिल गहलोत की 9 फरवरी 2023 को सगाई और अगले 10 फरवरी को शादी तय कर दी गई. अब इस शादी और सगाई के बारे में साहिल ने निक्की को कुछ नहीं बताया था. लेकिन निक्की को किसी तरह भनक लग गई तो वो विरोध करने लगी थी. इसलिए आरोपी साहिल ने निक्की को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया और फिर कार में ही बात करते हुए फोन चार्जर के डाटा केबल से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने उस केबल को भी बरामद कर लिया है. 

    follow google newsfollow whatsapp