Firing Video: पिछले कुछ अरसे से दिल्ली (Delhi) में खाकी का खौफ खत्म होता नज़र आ रहा है। और यहां बदमाश खुलेआम किसी भी तरह की वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते हैं। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से।
Viral Video: राजधानी में ख़त्म हुआ ख़ाकी का ख़ौफ़, पार्किंग के झगड़े में खुलेआम फायरिंग
Delhi Crime: दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में गली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए झगड़े में हुई खुलेआम फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ADVERTISEMENT
31 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
यहां पार्किंग को लेकर बवाल कुछ इस कदर बढ़ा कि गोलियां तक चल गईं और हैरानी की बात ये है कि पुलिस को पता लगने से पहले इस बवाल के बारे में पूरी दिल्ली जान गई, क्योंकि पार्किंग के झगड़े में चली गोलियों का वीडियो वायरल हो गया।
ADVERTISEMENT
दिल्ली के उस्मानपुर थाना इलाक़े में अरविंद नगर से एक मोबाइल वीडियो वायरल हुआ है। और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश बेखौफ होकर फायरिंग करते हैं।
दरअसल ये पूरा मामला पार्किंग विवाद का है...जहां गाड़ी पार्क करने को लेकर 5-6 दिन पहले सलमान और मुनव्वर के बीच झगड़ा हो गया....लेकिन उस वक़्त बात आपसी सलाह मशविरे के बाद सुलह के तौर पर समाप्त भी हो गई थी....
Delhi Crime News: लेकिन 30 जनवरी को फिर दोनों के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया। और देखते ही देखते बात इस कदर हद से बाहर निकली कि सलमान के परिवार के लोगों की तरफ से मुनव्वर और उसके परिवार पर फायरिंग कर दी गई। बस गनीमत ये रही की गोली हवा में गई। इस पूरे वाकये को वीडियो में आसानी से देखा भी जा सकता है।
पुलिस थाने तक बात पहुँचने से पहले ही फायरिंग का वो वीडियो पुलिस ने इस मामले में धारा 307, 336, 201, 34 और दफा 25 यानी आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी इस्लाम को गिरफ्तार भी कर लिया है...लेकिन उसका साथ देने वाले आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे हैं।
Delhi Police : हालांकि पुलिस की तरफ से यही दावा किया जा रहा है कि इस मामले के बाकी बचे आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि पुलिस के नाम का डर फिलहाल राजधानी के आवारा बदमाशों को छूकर भी नहीं जा रहा है। और वो जब चाहते हैं तब किसी भी वारदात को अंजाम देने में गुरेज भी नहीं करते।
ADVERTISEMENT