ससुर को मारे गए थप्पड़ का खूनी बदला, दिल्ली में युवक को चाकू से गोद कर मार डाला

Delhi Crime News: बाहरी दिल्ली के नरेला में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, युवक को नौ चाकू मारे गए।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

09 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 9 2023 8:30 PM)

follow google news

Delhi Crime News: बाहरी दिल्ली के नरेला में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात की है। आरोपी की पहचान समीर के रूप में हुई और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित नूर खान और उसका दोस्त कथित तौर पर शराब पीकर गली में शोर मचा रहे थे। शोर सुनकर, उसी गली में रहने वाले समीर के ससुर ने दोनों के व्यवहार पर आपत्ति जताई। उन्होंने दोनों को शोर मचाने से रोका, जिसके कारण उनके बीच तीखी बहस हुई। 

मृतक ने समीर के ससुर को थप्पड़ मारा और पीटा

बहस के बाद खान ने कथित तौर पर समीर के ससुर को थप्पड़ मारा और पीटा। पुलिस ने बताया कि जब समीर को इस घटना के बारे में पता चला तो वह अपने दोस्तों के साथ खान से मिलने गया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इस दौरान समीर ने चाकू निकाला और खान पर कई वार किए। बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह ने बताया कि एसआरएचसी अस्पताल नरेला से आधी रात के करीब सूचना मिली कि एक व्यक्ति को यहां लाया गया है, जिस पर चाकू से कई वार किए गए हैं। अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने खान को मृत घोषित कर दिया।

 शरीर पर करीब आठ-नौ चोट के निशान 

उन्होंने बताया कि पीड़ित के शरीर पर करीब आठ-नौ चोट के निशान हैं। उन्होंने बताया कि समीर को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि खान की बहन नाजिमा की शिकायत पर समीर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp