एक्स्ट्रा चटनी मांगी तो ग्राहक को मारे ताबड़तोड़ चाकू, मोमोज की चटनी के लिए खूनखराबा, दुकानदार फरार

Delhi Crime: घायल युवक को लोगों ने पास के अस्पताल में एडमिट कराया और पुलिस को वारदात की जानकारी दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

11 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 11 2024 2:40 PM)

follow google news

दिल्ली से हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट

Delhi Crime News: दिल्ली के शाहदरा इलाके से एक बेहद चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर मोमोज खा रहे एक शख्स ने एक्स्ट्रा चटनी की मांग कर दी। इस बात पर दुकानदार से उस ग्राहक का झगड़ा होने लगा और यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्साए दुकानदार ने ग्राहक को चाकू मार दिया। वारदात बुधवार रात करीब 8 बजे की है।

मोमोज की चटनी के लिए चाकू चले

इस वारदात को अंजाम देने के बाद दुकानदार मौके से फरार हो गया। घायल युवक को लोगों ने पास के अस्पताल में एडमिट कराया और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। घायल युवक संदीप के चेहरे पर चाकू के दो वार है। संदीप फिलहाल खतरे से बाहर है।  फर्स्ट बाजार थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास की कोशिश के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी दुकानदार विकास की तलाश कर रही है।

ग्राहक को मारे ताबड़तोड़ चाकू

फिलहाल घायल का इलाज हॉस्पिटल में जारी है। पुलिस का कहना है की वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है की दुकानदार की तरफ से कुछ लोग साथ भी थे। पुलिस सभी को पहचान की कोशिश कर रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp