Delhi Crime News: बीमारी से परेशान युवक ने अलग तरीके से किया सुसाइड

Delhi Crime News: दिल्ली के आदर्श नगर के एक होटल में खुदकुशी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल 24 साल के नितेश नाम के युवक ने खुदकुशी करने का जो तरीका अख्तियार किया, उससे खुद पुलिस भी हैरान है।

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

22 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 22 2023 12:21 PM)

follow google news

अरविंद ओझा का साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Delhi Crime News: दिल्ली के आदर्श नगर के एक होटल में खुदकुशी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल 24 साल के नितेश नाम के युवक ने खुदकुशी करने का जो तरीका अख्तियार किया, उससे खुद पुलिस भी हैरान है।

पुलिस के मुताबिक, नितेश नाम के इस युवक ने कल दोपहर के वक्त आदर्श नगर के अभिषेक होटल में कमरा बुक कराया और अपने साथ एक छोटा बैग लेकर कमरे में पहुंचा। उस बैग में उसके पास एक छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर था। उसने उस सिलेंडर्स को एक पाइप से कनेक्ट किया और पाइप को एक पॉलिथीन से कनेक्ट किया और पॉलिथीन से अपने चेहरे को पूरी तरह ढक लिया और उसके बाद उसने सिलेंडर को ऑन कर दिया। अत्यधिक मात्रा में ऑक्सीजन लेने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उस लेटर में उसने लिखा है, ' मैं अपनी बीमारी से काफी परेशान हूं। मैं मरने का तरीका इंटरनेट से सीखा। इसके लिए मैंने कई वीडियोस भी देखी। इस तरीके से मरने में दर्द भी कम होगा। बीमारी से काफी ज्यादा परेशान हूं और अगर मैं आत्महत्या कर लेता हूं तो उसके इलाज में होने वाला खर्च भी खत्म हो जाएगा।'

    follow google newsfollow whatsapp