Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका दक्षिण में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां स्कूल के एक छात्र ने दूसरे छात्र की उंगली काट दी। एक सहपाठी छात्रा से बात करने पर 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उसकी उंगली काटने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया।
दिल्ली में गर्लफ्रैंड से बात की तो साथी स्टूडेंट ने काट डाली उंगली, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका दक्षिण में एक सहपाठी छात्रा से बात करने पर 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ मारपीट करने और उसकी उंगली काटने का मामला सामने आया है।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
12 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 12 2023 3:05 PM)
एक छात्र ने दूसरे छात्र की उंगली काट दी
ADVERTISEMENT
दिल्ली पुलिस के अफसरों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्र भी उसी स्कूल में पढ़ाई कर चुका है। यह घटना 21 अक्टूबर को हुई। पुलिस ने कहा कि पीड़ित इतना डरा हुआ था कि उसने अपने माता-पिता को हमले के बारे में नहीं बताया और दावा किया कि मोटरसाइकिल की चेन से उसकी उंगली कट गई थी।
गर्लफ्रैंड से बात की तो साथी स्टूडेंट ने काट डाली उंगली
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पीड़ित छात्र ने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अफसरों का कहना है कि छात्रों से पूछताछ की जा रही है। कोई चश्मदीद होगा तो उसके भी बयान लिए जाएंगे।
(PTI)
ADVERTISEMENT