दिल्ली के रोहिणी में पकड़ा गया नीरज बवानिया गिरोह का शूटर, 6 साल से था फरार

Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी से नीरज बवानिया गिरोह के एक शूटर को गिरफ्तार किया गया जिसपर हत्या के दो मामलों में शामिल होने का आरोप है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

03 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 3 2023 10:00 PM)

follow google news

Delhi Crime News: उत्तरी दिल्ली के रोहिणी से नीरज बवानिया गिरोह के एक शूटर को गिरफ्तार किया गया जिसपर हत्या के दो मामलों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी नरेन्द्र के रूप में की गयी है। नरेन्द्र पर हत्या के दो मामलों में शामिल होने का आरोप है।

आसौदा गांव में रणबीर और धौला की हत्या की थी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि नीरज बवानिया गिरोह का एक शूटर रोहिणी सेक्टर-10 स्थित जापानी पार्क के पास आएगा। इस जानकारी के आधार पर छापा मारा गया और नरेन्द्र को पकड़ लिया गया। नरेन्द्र ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों संदीप, आशीष, अश्विनी और संजय के साथ मिलकर आसौदा गांव में रणबीर और धौला की हत्या की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2013 में न्यायिक हिरासत के दौरान नरेन्द्र काला के संपर्क में आया और नीरज बवानिया-काला असोदिया गिरोह में शामिल हो गया था।

नीटू दाबोदिया गिरोह के सदस्य राजेश की हत्या की

वर्ष 2017 में जमानत मिलने के बाद नरेन्द्र ने अपने साथियों मोहित, प्रवीण, राज कुमार और सतीश के साथ मिलकर काला असोदिया की हत्या का बदला लेने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल, 2017 को नरेन्द्र और उसके साथियों ने रोहिणी स्थित अदालत के परिसर में नीटू दाबोदिया गिरोह के सदस्य राजेश की हत्या कर दी थी। जून 2017 में नरेन्द्र को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि जमानत पर रिहा होने के बाद वह दोबारा हाजिर नहीं हुआ और अपनी गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp