Delhi Murder News: 2 अगस्त की सुबह दिल्ली पुलिस को पीसीआर के जरिए खबर मिली थी कि तिगड़ी इलाके में एक युवक को चाकू मारा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि जिस युवक को चाकू मारा गया था उसका नाम यूसुफ अली है। पुलिस को बताया गया कि घायल युसुफ को पास के बत्रा असपताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीन हजार के लिए शाहरुख ने यूसुफ को सरेआम चाकुओ से गोदकर मार डाला, उधार पैसों की वापसी के लिए हत्या
Delhi Murder News: यूसुफ के पिता ने पुलिस को बताया कि करीब 3-4 दिन पहले शाहरुख नामक एक लड़के से यूसुफ का पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था।
ADVERTISEMENT
उधार पैसों की वापसी के लिए हत्या
02 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 2 2023 3:40 PM)
तीन हजार के लिए हत्याकांड
ADVERTISEMENT
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यूसुफ शनि बाजार संगम विहार का रहने वाला था। आईओ ने एमएलसी की और मृतक के पिता शाहिद अली का बयान दर्ज किया। यूसुफ के पिता ने पुलिस को बताया कि करीब 3-4 दिन पहले शाहरुख नामक एक लड़के से यूसुफ का पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था।
यूसुफ अली को शाहरुख ने चाकू मार दिया
पिता ने बताया कि यूसुफ ने शाहरुख से 3 हजार रुपए उधार लिए थे। इन पैसों को युसुफ वापस नहीं दे पा रहा था जिसके चलते शाहरुख उनके बेटे को धमकी दे रहा था। पिता ने बताया कि उन्हे किसी लड़के से पता चला कि यूसुफ अली को शाहरुख ने चाकू मार दिया है। वह बत्रा अस्पताल आए जहां उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद जब शाहरुख भागने की फिराक में था तब लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT