आईआईटी दिल्ली के लेडीज़ बाथरुम में बनाता था न्यूड वीडियो, पुलिस ने स्वीपर को किया गिरफ्तार

Delhi Crime News: आरोप है कि स्वीपर सफाई के बहाने बाथरुम में जाया करता था। वो चुपचाप लेडीज़ वाशरूम में मोबाइल से वीडियो बना लिया करता था।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

07 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 7 2023 7:25 PM)

follow google news

दिल्ली से अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Delhi Crime News: दिल्ली में आईआईटी में लड़कियों का वीडियो बनाने वाले स्वीपर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये स्वीपर लेडीज वाशरुम में मोबाइल कैमरा लगाकर लड़कियों की तस्वीरे और वीडियो बनाया करता था। दिल्ली पुलिस नें जांच के बाद आईआईटी में एक 20 साल के स्वीपर को गिरफ्तार कर लिया है।

मोबाइल कैमरा लगाकर लड़कियों की तस्वीरे और वीडियो बनाए

आरोप है कि स्वीपर सफाई के बहाने बाथरुम में जाया करता था। वो चुपचाप लेडीज़ वाशरूम में मोबाइल से वीडियो बना लिया करता था। आईआईटी की एक छात्रा की शिकायत पर किशनदगढ थाने में 7 अक्टूबर को आईपीसी 354 के तहत केस दर्ज किया गया था और पुलिस ने जांच शुरु की थी। 

आईआईटी की एक छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज

दिल्ली पुलिस के अफसरों के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी स्वीपर आईआईटी में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक कुछ लड़कियों को स्वीपर पर शक हुआ था तब शिकायत की गई थी।

    follow google newsfollow whatsapp