देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरों की ऑनलाइन बिक्री, दिल्ली पुलिस को डीसीडब्ल्यू का नोटिस

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरों की ऑनलाइन बिक्री को लेकर रविवार को प्राथमिकी दर्ज की।

Photo

Photo

30 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 30 2023 6:35 AM)

follow google news

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरों की ऑनलाइन बिक्री को लेकर रविवार को प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उससे पहले दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन बेचे जाने की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था।

हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें 

एक ईमेल भेजकर डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस की ‘इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस’ से हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक चित्रण की शिकायत की थी। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ भादंसं की धारा 295 ए (दुर्भावनापूर्ण कृत्य) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 67 ए (अश्लील सामग्री के प्रकाशन) के तहत मामला दर्ज किया गया है और दोषियों की पहचान, उनका पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।’’

ईमेल भेजकर डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस की शिकायत

डीसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन बेच रहे हैं और उन्हें (शिकायतकर्ता को) इस संबंध में कुछ ईमेल प्राप्त हुए हैं। कथित ईमेल में अश्लील तरीके से चित्रित देवी-देवताओं की कुछ तस्वीरें भी हैं।’’ डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी है।

यह कृत्य बेहद अपमानजनक 

आयोग ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण और ऑनलाइन उपलब्ध सामग्री को हटाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों के विवरण के साथ प्राथमिकी की एक प्रति मांगी है। मालीवाल ने कहा, ‘‘यह कृत्य बेहद अपमानजनक है और इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की आशंका है और समुदायों के बीच शत्रुता पैदा हो सकती है। यह एक बहुत ही गंभीर विषय है। प्राथमिकी तुरंत दर्ज की जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। आपत्तिजनक सामग्री को तत्काल इंटरनेट से हटाया जाना चाहिए।’’

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp