दिल्ली में ‘लिव-इन’ पार्टनर की हत्या, 100 सीसीटीवी फुटेज से खुला ब्लाइंड मर्डर का राज़, कत्ल का आरोपी बिहार से गिरफ्तार

Delhi: बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में चार महीने पहले अपनी ‘लिव-इन’ पार्टनर की हत्या करने के आरोप में बिहार निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

23 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 23 2023 12:55 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दिल्ली के नांगलोई इलाके में चार महीने पहले अपनी ‘लिव-इन’ पार्टनर की हत्या करने के आरोप में बिहार निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर के निवासी पंकज कुमार महतो ने अगस्त में अपनी ‘लिव-इन’ पार्टनर की गला दबाकर हत्या की, जो उसपर पत्नी को तलाक देने और बच्चों को छोड़ने का दबाव डाल रही थी। पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) जिम्मी चिराम ने कहा कि घटना 26 अगस्त की सुबह नांगलोई में एक किराए के मकान में हुई और शाम के समय नांगलोई थाने को मकान में महिला का शव मिलने की जानकारी मिली।

‘लिव-इन’ पार्टनर की गला दबाकर हत्या

चिराम ने कहा कि तमन्ना के मकान मालिक ने बताया कि वह तलाक के बाद महतो और अपने बच्चों के साथ रह रही थी। पुलिस ने कहा कि महतो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया, जो घटना के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई दल बनाए गए और विभिन्न स्थानों पर 100 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई। डीसीपी ने कहा कि सात राज्यों पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और जम्मू-कश्मीर में महतो के रिश्तेदारों और दोस्तों के घरों पर छापेमारी की गई।

100 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज खंगाली

पुलिस को गुप्त सूचना मिली की महतो पुरानी दिल्ली में छिपा हुआ है, जिसके बाद एक टीम ने बृहस्पतिवार को तीस हजारी के निकट गोखले मार्केट से उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पिछले छह साल से तमन्ना के साथ ‘लिव-इन-रिलेशनशिप’ में था। महतो ने कहा कि तमन्ना उसपर पत्नी को तलाक देने और खुद के बच्चों को छोड़ने का दबाव डाल रही थी, जिसकी वजह से उनके बीच झगड़ा होता था। डीसीपी ने कहा कि गुस्से में आकर आरोपी ने कथित तौर पर उस पर किसी कठोर वस्तु से वार किया और रस्सी से उसका गला घोंट दिया, इसके बाद वह मौके से भाग गया। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp