Delhi Crime News: दिल्ली के नांगलोई इलाके में चार महीने पहले अपनी ‘लिव-इन’ पार्टनर की हत्या करने के आरोप में बिहार निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर के निवासी पंकज कुमार महतो ने अगस्त में अपनी ‘लिव-इन’ पार्टनर की गला दबाकर हत्या की, जो उसपर पत्नी को तलाक देने और बच्चों को छोड़ने का दबाव डाल रही थी। पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) जिम्मी चिराम ने कहा कि घटना 26 अगस्त की सुबह नांगलोई में एक किराए के मकान में हुई और शाम के समय नांगलोई थाने को मकान में महिला का शव मिलने की जानकारी मिली।
दिल्ली में ‘लिव-इन’ पार्टनर की हत्या, 100 सीसीटीवी फुटेज से खुला ब्लाइंड मर्डर का राज़, कत्ल का आरोपी बिहार से गिरफ्तार
Delhi: बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में चार महीने पहले अपनी ‘लिव-इन’ पार्टनर की हत्या करने के आरोप में बिहार निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
23 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 23 2023 12:55 PM)
‘लिव-इन’ पार्टनर की गला दबाकर हत्या
ADVERTISEMENT
चिराम ने कहा कि तमन्ना के मकान मालिक ने बताया कि वह तलाक के बाद महतो और अपने बच्चों के साथ रह रही थी। पुलिस ने कहा कि महतो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया, जो घटना के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई दल बनाए गए और विभिन्न स्थानों पर 100 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई। डीसीपी ने कहा कि सात राज्यों पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और जम्मू-कश्मीर में महतो के रिश्तेदारों और दोस्तों के घरों पर छापेमारी की गई।
100 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज खंगाली
पुलिस को गुप्त सूचना मिली की महतो पुरानी दिल्ली में छिपा हुआ है, जिसके बाद एक टीम ने बृहस्पतिवार को तीस हजारी के निकट गोखले मार्केट से उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पिछले छह साल से तमन्ना के साथ ‘लिव-इन-रिलेशनशिप’ में था। महतो ने कहा कि तमन्ना उसपर पत्नी को तलाक देने और खुद के बच्चों को छोड़ने का दबाव डाल रही थी, जिसकी वजह से उनके बीच झगड़ा होता था। डीसीपी ने कहा कि गुस्से में आकर आरोपी ने कथित तौर पर उस पर किसी कठोर वस्तु से वार किया और रस्सी से उसका गला घोंट दिया, इसके बाद वह मौके से भाग गया। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
(PTI)
ADVERTISEMENT