Delhi Crime News: दिल्ली के जामिया नगर इलाके के फ्लैट में 30 अगस्त को हुई वसीम नाम के शख्स हत्या पर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने कत्ल के आरोपी एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। पुलिस जांच के दौरान नाबालिग ने बताया की मृतक वसीम होमोसेक्सुअल था और नाबालिग का शारीरिक शोषण करता था। नाबालिग नें पुलिस को बताया कि इतना ही नहीं नाबालिग का वीडियो बनाकर वसीम ब्लैकमेल किया करता था इसलिए नाबालिग ने वसीम की गला रेत कर हत्या कर दी।
युवक की हत्या में होमोसेक्सुअल और ब्लैकमेलिंग का कॉकटेल, कुकर्म से तंग आकर नाबालिग ने गला काट डाला!
Delhi Crime News: नाबालिग का वीडियो बनाकर वसीम ब्लैकमेल किया करता था इसलिए नाबालिग ने वसीम की गला रेत कर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
02 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 2 2023 7:25 PM)
बनाई नाबालिग लड़के की सेक्स वीडियो
ADVERTISEMENT
मृतक वसीम होमोसेक्सयूएल था और नाबालिग के साथ काफी समय से दुष्कर्म कर रहा था। मृतक वसीम ने नाबालिग लड़के की वीडियो भी बना ली थी और नाबालिग को वीडियो के जरिये ब्लैकमेल किया करता था। रोज़ रोज़ की प्रताड़ना से तंग आकर 30 अगस्त को नाबालिग लड़के ने फ्लैट के अंदर कटर से गला रेतकर वसीम की हत्या कर दी थी और फरार हो गया था।
नाबालिग ने काट दिया गला
जिस फ़्लैट में हत्या की गई थी वो वसीम के पिता का ही था और कुछ समय से फ्लैट खाली पड़ा था। दरअसल 30 अगस्त को करीब 02.15 बजे पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि एम-45 जामिया नगर बटला हाउस में दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में खून बिखरा हुआ है और कमरा खुला पड़ा है। इस पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि यह एक वन रूम सेट का फ्लैट है। फ्लैट के अंदर 28 साल के एक पुरुष का शव पड़ा था। युवक की गर्दन पर गहरी चोट के निशान के साथ फर्श पर खून बिखरा पड़ा था।
ब्लैकमेलिंग का फ्लैट नंबर एम-45
मृतक की पहचान मोहम्मद वसीम के रूप में की गई। वसीम के पिता जमील अहमद जो एक निजी शिक्षक के रूप में काम करते हैं और एक अलग फ्लैट में रहते थे। पुलिस की टीमों ने जांच के दौरान निगरानी के आधार पर एक नाबालिग की पहचान की गई , जिसकी जांच की गई और यह सामने आया कि मृतक वसीम समलैंगिक गतिविधियों में लिप्त था और वसीम करीब दो महीने से लगातार नाबालिग का यौन उत्पीड़न कर रहा था। मृतक ने किशोर का एक वीडियो बनाया था और उसे धमकी दी थी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी कर देगा।
दो महीने से लगातार नाबालिग का यौन उत्पीड़न
30 अगस्त को भी मृतक ने नाबालिग को यौन उत्पीड़न करने के लिए फ्लैट नंबर एम-45 पर बुलाया था जहां वह उससे लगभग 11.30 बजे मिला था। किशोर उसके बार-बार के हमले से तंग आ गया था और उसने मृतक को खत्म करने की योजना बनाई थी इसी दिन उचित अवसर पाकर किशोर ने धारदार पेपर कटर से वसीम का गला काट दिया और मौके से भाग गया। किशोर को पकड़ लिया गया है। किशोर के पास से मृतक का मोबाइल फोन और घटना के समय किशोर द्वारा पहने गए कपड़े और जूते भी बरामद कर लिए गए हैं।
ADVERTISEMENT