हॉस्टल के कमरे में लटकती मिली आईआईटी दिल्ली के छात्र की लाश, क्या है हॉस्टल के कमरा नंबर 757 वाली लाश का राज़

Delhi Crime: आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में आईआईटी दिल्ली के एम.टेक के एक छात्र का शव उसके छात्रावास के कक्ष में फंदे से लटका मिला।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

16 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 5:55 PM)

follow google news

Delhi Crime News: आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के एम.टेक के एक छात्र का शव उसके छात्रावास के कक्ष में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना का पता तब चला जब छात्र संजय नेरकर (24) के फोन का जवाब नहीं देने पर उसके परिवार ने छात्रावास के साथियों से उसका पता लगाने के लिए कहा।

हॉस्टल में लटकती लाश का राज़

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नेरकर द्रोणाचार्य हॉस्टल के कमरा नंबर 757 में रहता था और महाराष्ट्र के नासिक का मूल निवासी था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “नेरकर के परिवार के सदस्यों ने बृहस्पतिवार रात को उसे फोन किया। जब उसने फोन का जवाब नहीं दिया, तो परिवार के सदस्यों ने उसके छात्रावास के साथियों से उसका पता लगाने के लिए कहा।”

एम.टेक के एक छात्र की मौत का सच

उन्होंने कहा कि जब अन्य छात्र उसके कमरे में गए तो कमरा अंदर से बंद मिला। उन्होंने हॉस्टल गार्ड को सूचित किया, जिसने दरवाजा तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि नेरकर का शव कमरे की छत से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने कहा कि छात्र के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp