Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने बड़े ड्रग सिंडिकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने प्रकाश पौड्याल, दिल्लीराम और अर्जुन के आलावा इस ड्रग कार्टेल के एक अन्य सदस्य संजय साहा को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। ये गैंग पिछले 3 वर्षों से दिल्ली एनसीआर में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। इस गैंग के तीन आरोपी मणिपुर के जबकि चौथा बंगाल का रहने वाला है।
दिल्ली में 100 करोड़ की हेरोइन बरामद, हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई वाले गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
Delhi Crime: दिल्ली में डिलीवर की जाने वाली 15 किलो हेरोइन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ी है, ड्रग्स मणिपुर से खरीदी गई थी।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
26 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 26 2024 9:00 PM)
100 करोड़ की हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
दोपहर लगभग 03:00 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट की ओर राजघाट बस डिपो के पास महात्मा गांधी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से कुल 15 किलो हेरोइन बरामद की गई। बरामद हेरोइन को मणिपुर स्थित ड्रग आपूर्तिकर्ताओं से प्राप्त किया गया था और इसे दिल्ली में ड्रग तस्करों को दिया जाना था। अभियुक्त व्यक्तियों ने अपने थैलों में नशीली दवाओं के प्रतिबंधित पदार्थ को छिपा रखा था।
दिल्ली-NCR की पार्टियों में होती थी ड्रग्स सप्लाई
स्पेशल सेल की एक टीम इस ड्रग्स सप्लाई की सूचना पर काम कर रही थी। पता चला था कि मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और दिल्ली राज्यों में एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह सक्रिय है। इस गुट के सदस्य सीमा पार म्यांमार की ओर से दिल्ली एन. सी. आर. सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हेरोइन की तस्करी करते हैं। पुलिस ने ट्रैप लगाया और इन तस्करों को कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 15 किलो हेरोइन बरामद की गई।
तस्करों को कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे सीमा पार म्यांमार की ओर से भारत के विभिन्न हिस्सों में ड्रग्स की तस्करी में शामिल एक ड्रग सिंडिकेट के सदस्य हैं। उन्होंने आगे बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से हेरोइन की आपूर्ति कर रहे हैं और पहले पश्चिम बंगाल, बिहार और दिल्ली एनसीआर के विभिन्न दलों को ड्रग्स की आपूर्ति कर चुके हैं। उन्होंने यह खेप इम्फाल, मणिपुर के रहने वाले हीरोजीत और दजू कुकी उर्फ राजू से एकत्र की थी और इस खेप को अपने दिल्ली स्थित संपर्कों तक पहुंचाने के लिए उनके निर्देश पर दिल्ली आए थे।
ADVERTISEMENT