बस के ड्राइवर केबिन में हेल्पर की गोली मारकर हत्या, दिल्ली से ड्राइवर व कंडक्टर गिरफ्तार

Delhi Crime News: सहायक कंडक्टर रूप सिंह यादव की किसी ने बस के बाहर से गोली मारकर हत्या कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

19 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 19 2023 9:45 PM)

follow google news

Delhi Crime News: दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी में बस के अंदर कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस को 19 अक्टूबर को पीसीआर कॉल मिली थी जिसमें कहा गया कि "कॉलर बोल रहा है कि मैं एमपी बस का कंडक्टर हूं और जो मेरा हेल्पर है उसको बस के बाहर से गोली मारी गई है और मौत हो गई है। 

हेल्पर को बस के बाहर से गोली मारी 

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कॉल करने वाले अमित पटेरिया से पूछताछ की। 26 वर्ष का अमित कंडक्टर है और उसका ड्राइवर आजाद खान ग्वालियर का रहने वाला है। फोन करने वाले ने कहा कि उनके सहायक कंडक्टर रूप सिंह यादव की किसी ने बस के बाहर से गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या तब हुई जब वो बस संख्या एमपी 35 पी 0270 में सराय काले खां से कश्मीरी गेट की ओर जा रहे थे और पुलिस ने शव का मौका मुआयना किया। बस के ड्राइवर केबिन में खून से लथपथ लाश पड़ी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 

दोनों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पूछताछ के दौरान बस के ड्राइवर व कंडक्टर बार-बार अपना बयान बदल रहे थे। पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। दोनों ने बताया कि वो 18 अक्टूबर को छतरपुर, मध्य प्रदेश से बस में सवार हुए और 19 अक्टूबर 2023 को सुबह लगभग 06.50 बजे दिल्ली के सराय काले खां पहुंचे थे। यात्रियों के उतरने के बाद जब वे कश्मीरी गेट दिल्ली की ओर जा रहे थे कंडक्टर अमित पटेरिया ने एक देशी पिस्तौल निकाली, जो उसने ड्राइवर के केबिन के बॉक्स में रखी थी और रूप सिंह यादव को गोली मार दी। जो गोली लगने से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। फिर ड्राइवर और अमित यमुना खादर इलाके में गए जहां उन्होंने ये पिस्तौल छुपा दी और पुलिस को पीसीआर कॉल की। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त पिस्तौल यमुना खादर इलाके से बरामद कर ली है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp