Delhi Crime News: दिल्ली का गोकुलपुरी इलाका। 27 दिसंबर की सर्द रात करीब 9 बजे पुलिस को कॉल मिली कि गली नंबर 11 भागीरथी विहार में युवक को चाकू से गोद दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि मरने वाले युवक का नाम माहिर उर्फ इमरान है। 20 साल का माहिर मकान नंबर 3, गली नंबर 2, विजय विहार, लोनी, गाजियाबाद का रहने वाला था।
दिल्ली के गोकुलपुरी में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, मामूली झगड़े में युवक को घेर कर मार डाला
Delhi Murder: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में 20 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
28 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 28 2023 2:15 PM)
युवक की चाकू से गोदकर हत्या
ADVERTISEMENT
मौके पर जांच में पता चला कि माहिर के पेट पर चाकू से कई चोटें लगी थीं। उसका शव भागीरथी विहार स्थित लाखन चौक के पास सड़क पर पड़ा था। मौके पर शव के पास खून से सना चाकू पड़ा मिला। क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।
फैज़ल और उसके साथियों ने मार डाला
जांच में ये भी पता चला कि मृतक पहाड़गंज दिल्ली में एक फ्लेक्स बोर्ड की दुकान में काम करता था। पुलिस को आगे की जांच में पता चला कि मृतक माहिर का फैज़ल और उसके साथियों के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके चलते फैजल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर माहिर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस अफसरों के मुताबिक कातिलों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। फैजल और साथियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
ADVERTISEMENT