दिल्ली से हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट
बिजनेस शुरु करने के लिए गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की जोड़ी ने रची लूट की साजिश, गिरफ्तार
Delhi Crime News: पैसा ना तो रानी के पास था और न ही समर के पास। तो पैसे के लिए दोनों ने साजिश रची। साजिश लूट की।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
15 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 15 2023 4:45 PM)
Delhi Crime News: गर्लफ्रेंड और एक बॉयफ्रेंड अपनी दुकान खोलने के लिए लूट की एक सनसनीखेज साजिश रची। दोनों लूट की वारदात में कामयाब भी हो गए लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद उन्हें पता लगा कि जिस बैग की ताक में पिछले 1 महीने से लगे हुए थे उस बैग के अंदर महज 12 सौ रूपये और कुछ कागजात थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक समर और रानी दोनों द्वारका के बिंदापुर इलाके में अलग-अलग कपड़ों की दुकान पर काम करते थे। लेकिन दोनों का सपना था कि वह अपनी खुद की कपड़े की दुकान खोलें। लेकिन पैसा ना तो रानी के पास था और न ही समर के पास। तो पैसे के लिए दोनों ने साजिश रची। साजिश लूट की।
ADVERTISEMENT
लूट की अजीब साजिश
दरअसल जहां पर समर्थ काम करता था उसके पास में ही एक ज्वैलर का शोरूम था। समर ज्वैलर पर नजर रखने लगा। चल कब आता है कब जाता है उसके पास कितना बड़ा बैग होता है। करीब 1 महीने तक समर ने ज्वैलर की रेकी की। फिर अपनी गर्लफ्रेंड रानी के साथ मिलकर दोनों ने लूट की साजिश रची। रानी गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली है वहां उसने दो लड़कों से बात की। रोहित और जोगिंदर से। रोहित और जोगिंदर पर लूट झपट मार और डकैती के मामले पहले ही दर्ज थे। इन सब ने मिलकर ज्वैलर को रात में घर जाते वक्त लूटने का प्लान बनाया और फिर 11 जुलाई की रात जब ज्वैलर अपनी दुकान बंद कर बैग लेकर घर के लिए निकला तभी हथियारबंद बदमाशों ने ज्वैलर का बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए थे। ज्वैलर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली थी और जांच शुरू कर दी थी।
बैग में 1200 कैश और कुछ दस्तावेज निकले
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता लगा कि बैग में 1200 कैश और कुछ दस्तावेज थे, साथ में थोड़ी बहुत चांदी की ज्वेलरी। पुलिस ने आसपास के कैमरे का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो कोई क्लू पुलिस को नहीं मिला। फिर पुलिस ने ज्वैलर की दुकान के आसपास की दुकानों में काम करने वाले लड़कों के बारे में पता करना शुरू किया तो समर के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस को पता लगा की समर का व्यवहार कुछ संदिग्ध है। जिसके बाद पुलिस ने समर के मूवमेंट पर नजर रखी और फिर कुछ सुराग मिलने के बाद पुलिस ने समर को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की तो लूट की पूरी वारदात की कहानी सामने आ गई।
50 लाख की ज्वेलरी और कैश की उम्मीद
पूछताछ में सब ने बताया कि उसने लूट की साजिश अपनी गर्लफ्रेंड रानी के साथ मिलकर रची थी। दरअसल दोनों दुकान खोलना चाहते थे। उन्हें लगा था कि ज्वैलर के बैग से कम से कम 50 लाख की ज्वेलरी और कैश मिलेंगे। साजिश रचने के बाद रानी ने लोनी से दो लड़कों से संपर्क किया और फिर चारों ने मिलकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था। समर के बयान के बाद पुलिस ने सबसे पहले रानी और उसके बाद गाजियाबाद के लोनी से जोगिंदर और रोहित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक जोगिंदर और रोहित दोनों शातिर बदमाश है और उत्तर प्रदेश में बागपत में इन्होंने एक शख्स पर अभी सात से आठ राउंड गोली चला कर उसे घायल कर दिया था उत्तर प्रदेश पुलिस को दोनों की उस मामले में तलाश थी।
ADVERTISEMENT